Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलते रहते हैं। बीते दिन सीरियल में देखने को मिला कि कैसे अनुज लंबे समय के बाद अपनी कंपनी में वापस जाता है और वहां जाकर उसे पता चलता है कि उसके भाई अंकुश और भाभी बरखा ने सब खराब कर दिया है। इसके बाद वह अंकुश से मिलने घर जाता है, जहां वह अनुज को देख कर चौंक जाता है।

दूसरी तरफ शाह हाउस में तोशु एक के बाद एक नई-नई चालें चलता हुआ नजर आ रहा है। अब उसने माही को घर से बाहर निकाल दिया है। चलिए जानते हैं कि इसके आने वाले एपिसोड में क्या देखने को मिलने वाला है।

अंकुश संग किया जंग का ऐलान

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज, अंकुश के घर जाकर उससे सवाल जवाब करता है। अनुज कहता है कि मैं अपनी बेटी और अनुपमा के साथ रह रहा हूं। वहीं, अनुज ने कहा कि उसने अंकुश को बिजनेस संभालने के लिए दिया था न की उसे खराब करने के लिए। मुझसे पैसा चाहिए था तो ले लेते, लेकिन मेरी बेटी को तो ढूंढने में मदद कर सकते थे।

अपनी बेटी के जाने के गम में टूट गया था भाई, लेकिन आप लोगों ने क्या किया। मैं जानता हूं कि आप लोग मुझे गलत दवाइयां दे रहे थे। आज अनु की वजह से मेरी बेटी मेरे साथ में हैं। वहीं, दूसरी तरफ आध्या, सागर से पढ़ती है, लेकिन सागर का ध्यान दूसरी बातों में रहता है, जहां उसने अनुपमा की झूठी कसम खाई थी। तभी माही वहां भागकर आती है और बताती है कि तोशु उसे उसकी मां काव्या के पास भेज रहा है।

माही, अनुपमा से कहती है कि मुझे मम्मी के पास नहीं जाना, मुझे फैमिली के साथ रहना है। अगर तोशु भाई मुझे घर से निकाल देंगे, तो क्या मुझे यहां रखोगे। ऐसे में अनुपमा, माही को समझाती है कि वो उसे कहीं भी नहीं जाने देंगी।

अनुज ने अंकुश से मांगा सबकुछ

वहीं, अनुज अपने भाई अंकुश से कहता है कि उसे उसका सब कुछ वापस चाहिए। उसका नाम, अपनी पोजीशन, अपना बिजनेस सबकुछ। अभी इसी वक्त। ये बात सुनने के बाद अंकुश कहता है कि ये घर ये कंपनी ये सारे स्टॉक और यहां तक कि पूरा का पूरा कपाड़िया एम्पायर मेरे और बरखा के नाम पर है।

हम तुझे कुछ नहीं देने वाले हैं। इसके बाद अंकुश सिक्योरिटी को बुलाकर अनुज को बाहर करने के लिए कहता है, लेकिन वो ऐसा नहीं करते क्योंकि अनुज ने उनकी काफी मदद की थी। फिर अनुज जाते-जाते जंग का ऐलान करता है और आकर अनुपमा को सब बताता है।