Sejal Shah In Anupamaa: राजन शाही के फेमस शो ‘अनुपमा’ में लीप आ गया है और लीप के बाद दर्शकों को इसमें कई नए स्टार्स की एंट्री देखने को मिली। वहीं, निधि शाह से लेकर गौरव शर्मा तक कई पुराने चेहरे शो को अलविदा कह चुके हैं। अब इस शो में एक और टीवी एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। ये एक्ट्रेस ‘हिटलर दीदी’, ‘थोड़ा-सा बादल थोड़ा-सा पानी’ जैसे टीवी के कई शो में काम कर चुकी हैं। अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं।
जी हां, सेजल शाह जल्द ही रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में दिखाई देने वाली हैं। बताया जा रहा है कि वह शो में पॉजिटिव रोल प्ले करते हुए नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। चलिए जानते हैं कि सेजल ने इसे लेकर क्या कहा है।
दमदार किरदार निभाएंगी सेजल
दरअसल, IWM Buzz को दिए एक इंटरव्यू में खुद सेजन शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि वह जल्द ही राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ का हिस्सा बनने वाली हैं। इस बारे में बात करते हुए सेजल ने कहा कि मैं ‘अनुपमा’ में एक दमदार किरदार निभाने वाली हूं। हालांकि, मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा चीजें अभी शेयर नहीं कर सकती हूं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस शो में ‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली के साथ काम करते हुए पॉजिटिव रोल में नजर आ सकती हैं। वह उनकी ‘मां की रसोई’ को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।
क्या चल रहा है शो का ट्रैक
बता दें कि शो में लीप के बाद देखने को मिल रहा है कि सभी बच्चे बड़े हो गए हैं और आध्या घर से भागने के बाद अब द्वारका में रहने लगी हैं। ऐसे में अब अनुपमा भी द्वारका में दर्शन करनी जाती है और वहां अपनी छोटी को भी ढूंढती हैं। जैसे ही अनुपमा द्वारका जाती है सबसे पहले उसका पर्स चोरी हो जाता है। फिर आध्या, जो अब पहचान बदलकर द्वारका में रह रही हैं, वह बिना अनुपमा को देखे उसकी मदद करने लगती हैं।

इसके बाद अनुपमा उसी आश्रम में जाती हैं, जहां आध्या रहती है। हालांकि, दोनों का अभी तक आमना-सामना नहीं हुआ है। ऐसे में अब फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि कब दोनों की मुलाकात होती है और शो में फिर क्या ड्रामा देखने को मिलता है।