Anupamaa After Leap: पिछले काफी समय से राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ लगातार सुर्खियों का हिस्सा रहा है। निधि शाह, गौरव शर्मा, औरा भटनागर समेत कई स्टार्स ने इस शो को अलविदा कह दिया है और सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी शेयर किया था। दरअसल, शो में लीप आने वाला था, जिसके बाद इसमें नए स्टार्स की एंट्री देखने को मिलने वाली थी और फैंस भी इसे देखने के लिए काफी उत्साहित थे कि कौन-कौन अब शो का हिस्सा बनता है।
ऐसे में अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि सोमवार से मेकर्स लीप के बाद की कहानी दिखाने वाले हैं। ऐसे में चलिए हम आपको शॉर्ट में बताते हैं कि लीप के बाद रुपाली गांगुली के शो में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं और किन नए स्टार्स की इसमें एंट्री हुई है।
‘अनुपमा’ में हुए ये बड़े बदलाव
टीवी शो अनुपमा में लीप के बाद काफी कुछ बदल गया है। पुराने किरदारों में बस अब रुपाली गांगुली, बा और बापूजी ही देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, अभी तक शो में से काव्या और वनराज का किरदार खत्म कर दिया गया है। सभी बच्चे ईशानी, परी, माही, आध्या, अंश अब बड़े हो गए हैं और तोशु, किंजल, पाखी का रोल नए स्टार्स प्ले कर रहे हैं।
इसके साथ ही अनुपमा अब शाह हाउस के लोगों के साथ ही रहने लगी है और उसने बिल्डर से लड़-झगड़ कर घर भी वापस ले लिया है। वहीं, तोशु को अनुपमा ने अपने साथ ‘अनु की रसोई’ में काम दे दिया है और दूसरी तरफ किंजल के तेवर काफी बदले हुए हैं, वो भी बात-बात पर अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी। पाखी-बा अभी भी वैसे के वैसे ही हैं।
इन स्टार्स की हुई शो में एंट्री
अब हम आपको बताते हैं कि शो में जो स्टार्स बदले गए हैं और जिनकी नई एंट्री हुई है उसे असल में कौन निभा रहा है। सबसे पहले बताते हैं कि चांदनी भगवानानी के शो छोड़ने के बाद अब कृतिका देसाई शो में नई पाखी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, निधि शाह के बाद ‘किंजल’ का रोल मिलोनी कपाड़िया को मिला है और गौरव के बाद मनीष नागदेव तोशु का किरदार निभाएंगे।
अब आपको बताते हैं, जिनकी शो में नई एंट्री हुई है। किंजल की बेटी का किरदार इशिता मोदी निभा रही हैं और वरुण कस्तूरिया ‘अंश’ के रोल में नजर आए हैं। शिवम खजुरिया ‘अनुपमा’ के सहायक बनेंगे और अलीशा परवीन ‘आध्या’ बनी नजर आएंगी। इनके अलावा इशानी का रोल विदुषी तिवारी और माही का किरदार निभाने वाली हैं।