New Cast Enter In Anupamaa: टीवी शो ‘अनुपमा’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले इसकी कास्ट ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। इसके बाद शो में नई लोगों की एंट्री हुई और फिर राजन शाही ने लीड एक्ट्रेस को बाहर निकाल दिया। फिर खबरें आई कि ‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली शो से जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इन खबरों को खंडन कर दिया। वहीं, शो की टीआरपी भी लगातार गिरती जा रही है और अब इसी बीच शो के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शो में नए स्टार्स की एंट्री करवाई है।

दरअसल, शो में फिलहाल प्रेम, राही और माही का लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है और अब मेकर्स ने प्लान किया है कि वो शो में प्रेम के परिवार की एंट्री करवाने वाले हैं। राजन शाही ने हाल ही में प्रेम के कोठारी परिवार के सभी सदस्यों की फैमिली फोटो के साथ सीरियल में बहुत बड़े बदलाव का अपडेट दिया है।

Shark Tank India 4: ‘दाल में कुछ काला है’, विनीता सिंह ने ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पिचर्स पर लगाया आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप

कोठारी परिवार की हुई शो में एंट्री

हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि मेकर्स ने प्रेम की मां (मिसेज कोठारी) को इंट्रोड्यूस करवाया। अब प्रेम की पूरी फैमिली को शो में लाया जाएगा और इससे शो को बूस्ट मिल सकता है। हालांकि, ये होता है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। प्रेम के पिता एक बिजनेस टायकून हैं, जो काफी घमंडी है। इसके साथ ही अल्का कौशल प्रेम की दादी का किरदार निभाने वाली हैं। इसके अलावा प्रेम के चाचा-चाची, बहन समेत कई नए रिश्ते देखने को मिलने वाले हैं।

राही को बहू नहीं मानेगा कोठारी परिवार

बताया जा रहा है कि ‘अनुपमा’ में नजर आने वाला कोठारी परिवार काफी रईस होने वाला है। वहीं, वह राही को अपनी बहू मानने से इनकार कर देगा जिसकी वजह से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि राजन शाही इस शो की कहानी अपने दूसरे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसी करने वाले हैं।

हालांकि, अगर ऐसा होता भी है, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी ‘अनुपमा’ में कई बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसी कहानी देखने को मिल चुकी है। ऐसे में अब लोगों को मानना है कि ‘अनुपमा’ का कोठारी परिवार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का गोयनका परिवार की तरह होने वाला है।

Bigg Boss 18: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के फिनाले में शामिल नहीं होंगे दिग्विजय राठी? जानें क्यों बनाई सलमान खान के शो से दूरी