मदालसा शर्मा स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या का किरदार निभा रही हैं। इस सीरियल में उनके साथ रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना भी हैं। नए साल के जश्न के बाद से ही काव्या शो में नजर नहीं आ रही हैं। इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की भी खबर सामने आई थी, जिसपर रोक लगाते हुए मदालसा ने कहा है कि यह सब गलत खबर है, वह एकदम ठीक हैं। उन्होंने बताया कि शो में उन्होंने शाह हाउस छोड़ दिया है। लेकिन शो में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
शाह हाउस छोड़ने के बाद वह कभी नजर नहीं आईं, जिसके बाद दर्शकों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि वह वनराज की जिंदगी में धमाकेदार एंट्री के साथ वापसी करेंगी। मदासला के बयान के बाद दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। फैंस को लग रहा है कि काव्या जल्द ही अनुपमा के जीवन में बड़ा तूफान ला सकती है।
सीरियल में इन दिनों वनराज अनुज कपाड़िया के कारोबार के पीछे पड़ा है। वनराज, अनुज के कारोबार को हड़पना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ अनुज अपनी बहन की तबीयत को लेकर परेशान है, जिसका फायदा वनराज उठा सकता है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। कई कलाकार भी इसकी चपेट में आए हैं। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपनी संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लोगों से सुरक्षित रहने को कहा।
इसी के चलते ‘अनुपमा‘ शो में काव्या को न देखकर उनके फैंस भी परेशान हो गए थे। जिसके बाद मदालसा ने खुद अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी और अपने शो में न दिखने की वजह बताई।
आपको बता दें कि मदालसा शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की पत्नी हैं। वह शो में अपने स्टाइल को लेकर जानी जाती हैं। वह कई फिल्मों जैसे ‘पटियाला ड्रीम्ज़’, ‘पैसा हो पैसा’, ‘पथ्यराम कोडी’ और ‘एंजल’ में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस न केवल हिंदी के साथ-साथ जर्मन, तमिल, तेलुगु, पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमा चुकी हैं। उनके पिता सुभाष शर्मा खुद एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं और उनकी मां शीला शर्मा अभिनेत्री हैं।