Anupamaa Leap: टीवी शो ‘अनुपमा’ के फैंस जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वो आ गई है। यह शो पिछले काफी समय से अपने लीप को लेकर सुर्खियों में था और दर्शक भी बड़ी बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब मेकर्स ने भी बिना देरी किए रूपाली गांगुली के शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसके बाद यह भी साफ हो गया है कि रूपाली अभी भी शो का हिस्सा हैं। इसके साथ ही शो में कई नए कलाकारों की भी एंट्री हो गई है।

लीप से पहले शो के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि अनुज-अनु की शादी होने वाली थी, लेकिन आग लगने की वजह से अब वो रुक गई है। वहीं, डिंपी आग में फंस गई, जिसके बाद अब उसकी मौत हो जाएगी और सारा इल्जाम आध्या पर आ जाएगा। इसके बाद यह शो 15 साल का लीप लेगा।

सामने आया अनुपमा का नया प्रोमो

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अनुपमा का धमाकेदार प्रोमो देखने को मिल रहा है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि लीप के बाद सबसे पहले अनुपमा की झलक देखने को मिलती है, वहीं बाकी सब नए किरदार शो में दिखाई दे रहे हैं। शाह परिवार या फिर अनुज कोई भी प्रोमो में नहीं दिखाई दे रहा है। पुराने किरदार में लोगों को अभी तक सिर्फ बापूजी नजर आए हैं।

इसके अलावा देखने को मिला कि अनुपमा अनु की रसोई चला रही हैं और उनके परिवार का कोई एक शख्स है, जो उनके बेहद करीब है। फिर शो में एक लड़की नजर आती है, जो लोगों को द्वारकाधीश की आरती करवाती हैं। यह कोई और नहीं बल्कि आध्या ही हैं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने आशा भवन छोड़ दिया है। फिर आध्या की मुलाकात अनु के उस करीबी शख्स से होती है, जो उसे प्रसाद देता है, जिसे खाते ही उसे अपनी मां की याद आ जाती है।

यह प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए हैं, क्योंकि उन्हें शाह परिवार का कोई भी शख्स इसमें दिखाई नहीं दे रहा है। अब वो शो का हिस्सा हैं या नहीं ये तो आने वाले दिनों में पता चलने वाला है। बता दें कि सुधांशु पांडे और मदालसा के बाद अब निशी सक्सेना यानी डिंपी और गौरव शर्मा यानी तोशु ने भी अब शो को अलविदा कह दिया है।