Sudhanshu Pandey On His Sexuality: टीवी शो ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभा कर फेमस हुए सुधांशु पांडे ने भले ही शो छोड़ दिया हो, लेकिन वह अभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने कई इंटरव्यू दिए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बहुत सी चीजें शेयर कीं। अब सुधांशु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके करियर की शुरुआत में कुछ लोगों ने उन्हें गे समझ लिया था। ‘वनराज शाह’ ने ये भी बताया है कि कैसे लोगों को लगा कि वो गे हैं।
जब लोगों ने समझ लिया ‘वनराज’ को गे
दरअसल, सुधांशु पांडे ने कुछ समय पहले डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। जब एक्टर से पूछा गया कि ‘बैंड ऑफ बॉयज’ के दौरान आप काफी फेमस थे, उस दौरान क्या कुछ लोग ऐसा भी बोलते थे कि सुधांशु पांडे गे है। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि उसकी वजह में आपको बताता हूं। उस समय क्या हुआ था कि एक बार हमारे पड़ोसी दोस्त थे पति-पत्नी और मेरी वाइफ (मोना पांडे) और मेरा रोज वहां उठना बैठना होता था।
एक दिन वो लोग कहीं रेस्टोरेंट में गए हुए थे, तो हमारा जो गाना था न पहला ‘ओ यारा आजा मेरी बाहों में आ’ वो जो लाइन थी, उसमें मेरा स्टेप कुछ ऐसा था तो जब वो मैंने किया और उसमें मैंने जो ड्रेस पहनी थी उसमें मेरी छाती दिख रही थी और वो जो स्टेप किया मैंने, तो लोगों को ये लगने लगा कि यार ये जो है ये गे है लगता है। कुछ लोगों को ऐसा लगा था। वैसे तो सब मुझे जानते थे, लेकिन जो नहीं जानते थे, उन्हें ऐसा लगा। तो वो जो पति-पत्नी थे, जिस रेस्टोरेंट में गए थे वहां वीडियो चल रहा था और उन्होंने किसी की बातचीत सुन ली।
इसके आगे एक्टर ने बताया कि उन दोनों आकर हमें ऐसा बताया और ये सुनने के बाद हम लोग खूब हंसे थे इस बात पर। फिर मैंने कहा कि देखो यार आदमी स्क्रीन पर जब आता है और जो करता है, जैसे करता है उसमें कितना ध्यान रखना चाहिए। वरना लोग कितनी जल्दी ओपिनियन बना लेते हैं। कोई बुराई नहीं कि आदमी गे है, दुनिया में बहुत सारे गे ब्रिगेड काफी है और वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं नहीं हूं और जब मैंने ये सुना तो हंस गया।
क्या TMKOC फेम गुरुचरण सिंह ने की मौत की भविष्यवाणी? 13-14 जनवरी बताई तारीख, दोस्त ने किया खुलासा