टीवी शो ‘अनुपमा’ इस समय लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और इसकी टीआरपी भी लगातार गिरते हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि शो फिर से लोगों को पसंद आने लगे। हाल ही में खबरें आई कि रूपाली गांगुली इसकी गिरती टीआरपी की वजह से शो छोड़ रही हैं, लेकिन प्रोडक्शन हाउस और खुद एक्ट्रेस ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए बताया कि वह शो नहीं छोड़ रही हैं।

इसके अलावा हाल ही में ‘अनुपमा’ में एक नई एंट्री देखने को मिली। राजन शाही ने अलीशा परवीन को ‘राही’ के किरदार से बाहर करके अद्रिजा को ले लिया। अब शो में काव्या की बेटी ‘माही’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्प्रेहा ने नई राही यानी अद्रिजा रॉय की एंट्री पर अपना रिएक्शन दिया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

Bigg Boss 18: ‘लड़की की इज्जत का सवाल है’ बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह संग नाम जुड़ने पर शालीन भनोट ने तोड़ी चुप्पी

अद्रिजा शो में आ रही है जानकर अच्छा लगा

इंडिया फोरम के साथ बात करते हुए स्प्रेहा चटर्जी ने कहा कि पहले मुझे पता चला कि राही को रिप्लेस किया जा रहा है और फिर बाद में पता चला कि यह किरदार अब अद्रिजा रॉय करने वाली हैं। जाहिर तौर जब आप किसी को पहले से जानते हो, तो लगता है कि चलो कोई ऐसा इंसान आ रहा है जिससे मैं मिल चुकी हूं, काम कर चुकी हूं, तो यह जानकर अच्छा लगा कि अद्रिजा शो में आ रही है।

मैंने अपने मेकअप दादा को बताया कि मैं अद्रिजा के साथ काम कर चुकी हूं, तो उन्होंने कहा कि चलो मिलकर आते हैं। मैं उनके कमरे में गई और उनसे मुलाकात की। उन्हें भी यह देखकर अच्छा लगा कि वह एक नई जगह आई हैं और यहां पर कोई ऐसा है जो उन्हें जानता है। इसके बाद मैंने अद्रिजा से कहा कि उन्हें यहां काम करने में मजा आएगा, यहां सभी अच्छे लोग हैं।

सेट के बारे में स्प्रेहा ने अद्रिजा को बताया कि उन्हें यहां फुल फ्रीडम मिलेगा और जो करना है वह कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि यहां पर हर कोई खुले विचारों का है और वो सभी आपको ऐसा महसूस करवाते हैं कि जैसे आप अपने घर पर हैं। बता दें कि अद्रिजा से पहले ये किरदार अलीशा निभा रही थीं और राजन शाही ने उन्हें बिना नोटिस दिए बिना कोई कारण बताए शो से बाहर कर दिया था।

‘मेरे पास कोई अधिकार नहीं’, अलीशा परवीन के बाहर होने पर रूपाली गांगुली को ठहराया गया जिम्मेदार, अब ‘अनुपमा’ ने खुद दिया जवाब