Muskan Bamne On Bigg Boss 18: मुस्कान बामने टीवी की फेमस एक्ट्रेस बन गई हैं। पहले उन्होंने डेली सोप ‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभा कर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनी। हालांकि, बिग बॉस के घर में मुस्कान का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह एलिमिनेट होकर घर से बेघर हो गईं। दरअसल, इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स को ‘एक्सपायरी सून’ का टैग मिला, जिनमें से किसी एक पर 24 घंटे के अंदर एलिमिनेट होने का खतरा था।

ऐसे में मुस्कान को अन्य कंटेस्टेंट से सबसे ज्यादा वोट मिले और वह बाहर हो गईं। अब बिग बॉस 18 के घर से बाहर आने के बाद मुस्कान बामने ने रियलिटी शो से जुड़े कई राज खोले हैं। साथ ही यह भी बताया है कि बाकी कंटेस्टेंट घर के अंदर कैसे थे। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

बिग बॉस में किया काफी एन्जॉय

मुस्कान ने ‘स्क्रीन’ से बात करते हुए कहा कि मैंने इस सफर को खूब एन्जॉय किया। यह एक नया अनुभव था। भले ही मैं इंट्रोवर्ट हूं, लेकिन मुझे बहुत मजा आया। इसके बाद मुस्कान बामने से उनकी मानसिक स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगने लगा कि कोई भी ऐसा नहीं है जिससे मैं खुलकर बात कर सकूं।

लोगों के अपने-अपने ग्रुप थे। दोस्ती बढ़ रही थी, इसलिए मुझे लगा कि शायद वे मेरी बात सुनना नहीं चाहते। मैं बहुत ज्यादा सोचने लगी, जिससे मैं अभिभूत हो गई। शो ने मानसिक रूप से मुझ पर कोई असर नहीं डाला। मैं बस थोड़ा ज्यादा सोचने लगी थी। पहला हफ्ता मुश्किल था, लेकिन फिर मैं सबके साथ घुलने-मिलने लगी।

शो में योगदान देने की पूरी कोशिश की

इसके आगे मुस्कान बामने ने कहा कि उनके को-कंटेस्टेंट उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहे। हर किसी ने मुझे बहुत मोटीवेट किया। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे शो में रहना है, तो मुझे कुछ करना होगा, चाहे वह लड़ाई ही क्यों न हो, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन शो में योगदान न देने के बारे में सोचने से मैं और भी ज्यादा परेशान हो गई।

अविनाश को लेकर क्या बोलीं मुस्कान

जब मुस्कान से खाने को लेकर जो ड्रामा हुआ, उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी कंटेस्टेंट को भूखा नहीं रखा गया। मुझे नहीं पता कि यह सही था या गलत, लेकिन जेल में अविनाश के पास कोई और पावर नहीं थी। वह अपनी शक्तियों का इस्तेमाल वैसे ही कर रहा था जैसे कोई और करता। वह सभी को बेसिक राशन दे रहा था। हर दिन खाना बनता था। सभी ने खाया था। लोगों को बस उसके बोलने के तरीके और उसके कमेंट से परेशानी थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह विवियन को सबसे ज्यादा मिस करेंगी।

बता दें कि बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में चाहत और अविनाश की मां शो में आने वाली हैं। उनके आने से क्या ड्रामा हुआ ये जानने के लिए यहां दिए गए लिंक को क्लिक करके पढ़ें