टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कुछ महीनों पहले दोनों के बीच लंबे समय तक सोशल मीडिया पर विवाद चला। अब एक बार फिर ईशा सुर्खियों में आ गई हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे ‘अनुपमा’ के खिलाफ बोलना और उनका असली चेहरा दुनिया के सामने लेकर आने की वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा।

ईशा ने सुनाई अपनी दास्तां

रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा ने 16 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने काफी कुछ कहा। ईशा बोलीं, “आप जिस मुश्किल और दर्दनाक स्थिति से पब्लिकली गुजरते हैं, उसका असर किसी और पर पड़ता है। कुछ दिन तक आप ठीक रह सकते हैं, लेकिन कुछ दिन आप पूरी तरह टूट जाते हैं। जब आप बोलने की कोशिश करते हैं, तो आपसे कड़े सवाल किए जाते हैं, उसकी जांच की जाती है।”

‘मुझसे पूछा जाता है कि…’, कुणाल खेमू से शादी करने के बाद सोहा अली खान ने झेली ट्रोलिंग, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

इसके आगे ईशा ने कहा, “आपसे यह भी पूछा जाता है कि तुम कहां चले गई थीं। आपका अपना परिवार ही आपको अपनी जिंदगी जीने के लिए बर्बाद करना चाहता है। मैंने खुश रहने की कोशिश की, लेकिन हम इन चीजों के बारे में बात नहीं करते। कुछ लोग इस नाटक में शामिल होना चाहते हैं।”

ईशा ने खुद को बताया नेपो बेबी

इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा वर्मा ने कैप्शन में लिखा कि मैं एक नेपो बेबी थी, जिसे छाया में रखा गया। मैं चुप्पी, भ्रम और दर्द के साथ बड़ी हुई, जिसे सहना मेरा काम नहीं था। जब सच्चाई सामने आई, तो मुझे ही दोषी ठहराया गया। मैं डरी हुई थी, मैं असुरक्षित थी। सपोर्ट करने के बजाय मुझे शर्मिंदा किया गया, लेकिन महीनों के उत्पीड़न के बाद, मैं अपनी बात पर कायम हूं।”

बता दें कि ईशा ने रूपली गांगुली पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से उनके माता-पिता का तलाक हुआ और उन्हीं की वजह से वह अपने पिता के प्यार से वंचित रह गईं। ईशा के आरोप लगाने के बाद रूपाली ने अपनी सौतेली बेटी पर 50 करोड़ का मानहानि का केस किया था और नोटिस भेजा था। इसमें कहा गया था कि ईशा के आरोपों के कारण उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा और कई प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए।

हिट या फ्लॉप, 800 करोड़ कमाने वाली विक्की कौशल की ‘छावा’ का ओटीटी पर कैसा है हाल?