Madalsa Sharma Quit Anupamaa: टीवी का फेमस शो अनुपमा इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है। एक-एक करके अभी तक कई कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं। कुछ समय पहले ही ‘वनराज’ का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने एक वीडियो शेयर करके यह जानकारी दी थी कि वो शो छोड़ चुके हैं और अब इसके एक और कलाकार ने यह सीरियल छोड़ दिया है।

ऐसे में मेकर्स के लिए कुछ ही दिनों में यह दूसरा झटका है। अभी तक शो में दूसरे वनराज की एंट्री नहीं हुई है और इसी बीच एक और कलाकार का शो को अलविदा कह देना किसी झटके से कम नहीं है। चलिए हम बताते हैं कि अब किसने ये शो छोड़ दिया है।

काव्या ने छोड़ा अनुपमा

टीवी शो अनुपमा पिछले लगभग 4 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है और इस शो ने टीआरपी लिस्ट में भी पहले नंबर पर अपनी जगह बना रखी है। हालांकि, इन चार सालों में कई लोग इस शो को टाटा-बाय बाय कह चुके हैं। अब शो में काव्या का किरदार निभा रही मदालसा शर्मा ने भी ये शो छोड़ दिया है और इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने खुद की है।

राजन शाही के साथ मिलकर लिया फैसला

हाल ही में बॉम्बे टाइम से बात करते हुए मदालसा ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने क्यों ये शो छोड़ा है। एक्ट्रेस का कहना है कि जब उन्होंने इस शो में एंट्री ली थी उस समय काव्या का एक बहुत ही मजबूत किरदार था। वो एक इंडिपेंडेंट महिला के रूप में दिखाई गईं, जिसने शादीशुदा आदमी के प्यार में पड़ने की हिम्मत की।

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस किरदार में समय के साथ काफी विकास भी हुआ है, लेकिन फिर मुझे लगा कि पिछले एक साल से कहानी अनुपमा, वनराज और काव्या से आगे बढ़ गई है। अब मेरे किरदार में ज्यादा चमक और मसाला नहीं है। इसके साथ ही मदालसा का मानना है कि अगर काव्या अभी भी ग्रे शेड किरदार होती, तो वह शो का हिस्सा रहती।

वहीं, क्रिएटिव टीम ने काव्या के साथ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश जरूर की, लेकिन उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हुआ। इसी वजह से उन्होंने राजन शाही के साथ मिलकर फैसला लिया है कि अब उन्हें अनुपमा छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए।

क्या मेकर्स लाएंगे काव्या का किरदार?

ऐसे में अब देखना होगा कि मेकर्स वनराज के साथ-साथ शो में काव्या का किरदार निभाने के लिए किसे लेकर आते हैं।