Aurra Bhatnagar Quit Anupamaa: टीवी शो अनुपमा पिछले चार सालों से भी ज्यादा समय से टीवी पर राज कर रहा है और इस दौरान कई कलाकार शो का हिस्सा रहे, तो कुछ ने एक समय के बाद ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया। राजन शाही के इस शो में अब 15 सालों का लीप देखने को मिलने वाला है और इसमें कई नए स्टार्स की एंट्री भी होने वाली है। इससे पहले शो के पुराने किरदार एक-एक करके इसे अलविदा कहते हुए नजर आ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले गौरव शर्मा ने शो को अलविदा कहा, तो फिर निधि शाह ने भी ‘किंजल’ का किरदार छोड़ दिया। अब शो में अनु-अनुज की बेटी ‘आध्या’ का किरदार निभा रहीं औरा भटनागर ने भी ‘अनुपमा’ छोड़ दिया है। शो छोड़ने से पहले उन्होंने अपना लास्ट शूट पूरा कर लिया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट भी किया।
खत्म हुआ छोटी आध्या का सफर
राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ में औरा भटनागर की एंट्री कुछ समय पहले ही हुई थी। उनके नेगिटिव किरदार को लोगों ने काफी भी किया। अब जैसे हो यह शो फिर से एक बार लीप लेने वाला है ऐसे में औरा ने भी इसे छोड़ दिया है। एक्ट्रेस ने 9 अक्टूबर को अपना लास्ट एपिसोड शूट किया और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिख अनुपमा की कास्ट के साथ अपने यादगार पलों को शेयर किया।
रूपाली गांगुली के लिए क्या बोलीं औरा
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने शो से जुड़ी पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां दिखाई। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि वे कहते हैं कि अलविदा कहना बहुत मुश्किल होता है और मैंने 9 अक्टूबर को इसका अनुभव किया। यह मेरा आखिरी दिन था, रात की शूटिंग और मैं शूटिंग करने वाली एकमात्र कलाकार थी, जिसने इसे और भी मुश्किल बना दिया।
शूटिंग के बीच में अकेले बैठे हुए जब मैंने पर्दा सरकाया, तो मैंने खुद को जंगल में पाया, दूर-दूर तक कोहरा था और कुछ गर्मी के बाद ठंडी बूंदाबांदी हो रही थी। मैंने अनुपमा के सेट पर अपने पहले दिन की झलकियां देखीं और फिर हम रील बनाकर एक-दूसरे में जुड़ने लगे। मम्मी अनुपमा (रूपाली गांगुली) के साथ मेरा समय और उनकी उनकी लंबी दयालु झप्पी। हंसी के पल और पापा (गौरव खन्ना) के साथ लंच का समय बहुत याद आएगा।
निर्माता को कहा शुक्रिया
इसके आगे औरा ने लिखा कि दरवाजे पर अचानक दस्तक हुई और मैं अचानक फिर से जिंदा हो उठी। अलग होना मुश्किल था। मैं राजन शाही सर को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लास्ट में सभी को शुक्रिया भी कहा।