Bigg Boss 18 को शुरू हुए चार दिन बीत गए हैं और अब सब कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आने लगे हैं। जो लोग अब तक खुद को शांत दिखा रहे थे उनका गुस्सा निकलकर सामने आ रहा है और जो मेंटली स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे थे वो अब इमोशनल हो रहे हैं। ‘अनुपमा’ सीरियल फेम मुस्कान बामने जो महज 17 साल की हैं शो में नजर आ रही हैं, शुरुआत के दिनों में वो खुद को घर में एडजस्ट करती दिखीं, लेकिन अब उन्हें अकेलापन खल रहा है। मुस्कान ने खुद बिग बॉस के सामने अपने दिल का हाल बयां किया।

‘अनुमपा’ में मुस्कान बामने ने अनु और वनराज की बेटी बिगड़ैल बेटी का किरदार निभाया है, लेकिन यहां वो उनका इमोशनल साइड दर्शकों को नजर आ रहा है। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो बिग बॉस के सामने रोते हुए बता रही हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो इस घर में अकेले कैसे रह पाएंगी।

प्रोमो में मुस्कान कह रही हैं, “पता नहीं था कि अकेले यहां पर कैसे रहूंगी, क्या करूंगी। कोशिश कर रही हूं मैं अभी भी, मुझे समझ नहीं आ रहा। अब ऐसा महसूस हो रहा है… मुझे लग रहा है कोई बात करने के लिए है नहीं।” मुस्कान की बात सुनकर बिग बॉस ने पूछा, ‘किसी भी प्रकार की कोई मदद चाहिए?’ ये सुनकर मुस्कान बोलीं- “घर पर बात हो सकती है?” बिग बॉस ने कहा- नहीं। फिर मुस्कान ने पूछा- “फैमिली फोटो मिल सकता है?” और बिग बॉस ने कहा- नहीं।

इससे पहले मुस्कान को घर में मौजूद डंकी से बात करते हुए देखा गया था। उन्हें किसी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए भी नहीं देखा जाता है। आने वाले एपिसोड में अब दिखाया जाएगा कि मुस्कान खुद को कैसे संभालती हैं।

गुणारत्ना ने मचाया बवाल

एडवोकेट गुणारत्ना जो अब तक शो में अकेले ही बैठे नजर आते थे अब शो में बवाल करने वाले हैं। प्रोमो में उनका गुस्सा साफ दिखाया गया है। दरअसल बिग बॉस घर के तीन कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और ईशा को एक पावर देते और कहते हैं कि वो किसी एक कंटेस्टेंट को जेल भेज सकते है। तीनों जेल की सजा के लिए गुणारत्ना को चुनते हैं और ये सुनते ही वह आग बबूला हो जाते हैं और घर में हंगामा खड़ा कर देते हैं।