Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में इस बार दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ ‘वनराज’ घर से गायब है, तो दूसरी तरफ आशा भवन के लोगों में गणेश जी को लाने के लिए उत्साह बना हुआ है। ऐसे में इसके आने वाले एपिसोड में लोगों को और भी कई चीजें देखने को मिल सकती हैं। चलिए जानते हैं कि आज 8 सितंबर के एपिसोड मे क्या होने वाला है।
बा को याद कर भावुक हुए बापूजी
एपिसोड की शुरूआत में देखने को अनुज और अनुपमा बप्पा की मूर्ति बनाने के बाद साथ में बैठकर मोदक बनाते हैं। वहीं, बापूजी बा और शाह परिवार के बाकी लोगों को याद कर भावुक हो जाते हैं और रो पड़ते हैं। यह देख कर अनुपमा कहती हैं कि अगर वह शाह हाउस में जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं।
उनकी ये बातें तोशु सुन लेता है और कहता है कि बापूजी आ सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि वहां आने से पहले उन्हें आशा भवन से रिश्ता तोड़ना होगा। कभी यहां कभी वहां ये नहीं चलेगा। अगर वह शाह हाउस में आ जाते हैं, तो मैं उनको आशा भवन में कभी आने नहीं दूंगा। ये सुनने के बाद अनुपमा तोशु पर भड़क जाती हैं।
तोशु को घुटनों पर लाई अनुपमा
अनु कहती हैं कि कैसे नहीं आने देगा, तू क्या जेल का जेलर है या हॉस्टल का वॉर्डन है। तू है कौन, हेड ऑफ द फैमिली बोल-बोल कर दिमाग खराब कर दिया है। ये सुनकर तोशु कहता है कि आप लोग की बात सुनकर मैं आ गया अपना फैसला सुनाने के लिए, वरना इस सस्ते आशा भवन की गंदी जमीन पर मैं कभी कदम तक नहीं रखता।
यह सुनने के बाद अनुपमा को गुस्सा आ जाता है और वह अपने बेटे के पैरों के नीचे से कारपेट खींच लेती हैं, जिसकी वजह से तोशु घुटनों के बल गिर जाता है। फिर वह कहता है कि ये क्या किया आपने और अनु कहती हैं कि अभी आपने ही तो कहा न कि मैं इस आश्रम की गंदी जमीन पर आप पैर तक नहीं रखता। तो फिर मैंने आपके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसका दी। फिर तोशु धमकी देकर वहां से चला जाता है।
आध्या ने बदला सागर का लुक
सागर, मीनू से मिलने के लिए काफी उत्साहित है, लेकिन वह अपना लुक बदलना चाहता है और इसमें उसकी मदद आध्या करती हैं। वह सागर का पूरा लुक बदल देती हैं।
पाखी लेकर आएंगी नया ट्विस्ट
सागर, मीनू से मिलने जाता है और मिलने के बाद दोनों आपस में बात करते हैं और अपने-अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं, पाखी दोनों को देख लेती हैं और उनकी फोटो क्लिक कर लेती है। ऐसे में अब वह शो में कुछ नया बखेड़ा खड़ा करके ट्विस्ट ला सकती हैं।