Anupamaa 4 January Full Episode Written Updates: टीवी की लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगूली का किरदार यानी अनुपमा अपने सपनों को उड़ान देने के लिए अमेरिका जा चुकी है। जहां लाख चुनौतियों के बाद भी वह अपने हुनर को साबित करने में सफल हो रही है। भारत में शाह परिवार में वनराज की तानाशाही जारी है। इससे डिंपी और काव्या दोनों ही दुखी हैं। अब तक शो में दिखाया गया कि डिंपी के लिए टीटू, वनराज से लड़ चुका है। उसने वनराज को बता दिया है कि वो डिंपी को कितना प्यार करता है और वनराज ने उसे कैद कर रखा है। वहीं अनुपमा की मुलाकात छोटी अनु से हो चुकी है। लेकिन वह उसे पहचान नहीं पाई है, जबकि छोटी अनु उसे देखकर काफी परेशान हो गई है।
आने वाले एपिसोड में काव्या, वनराज को जमकर खरी खोटी सुनाने वाली है और अमेरिका में अनुपमा को प्रमोशन मिलने वाला है। विक्रम, अनुपमा को रेस्टोरेंट का कुक बनाना चाहता है और इसके लिए वह अपने बॉस से बात करता है और बॉस मान जाता है। यहां शाह हाउस में वनराज, टीटू की बात सुनने के बाद घर के अंदर आएगा और काव्या उसे खरी खोटी सुनाने वाली है।
वह उसपर चिल्लाते हुए बोलेगी कि डिंपी के लिए टीटू एक दम सही इंसान है। वह कहेगी कि मां बाप, दादा दादी ही जरूरी नहीं होते, लाइफ पार्टनर की भी जरूरत होती है। वह कहती है कि अगर समर की जगह डिंपी चली जाती तो क्या वनराज, समर की दूसरी शादी न कराता। तो डिंपी की शादी क्यों नहीं? वह वनराज को उसकी महान इमेज से बाहर निकलने को कहेगी।
वनराज भी चुप नहीं रहता और काव्या से कहता है कि डिंपी को जो कहना होगा खुद कहेगी। तभी पाखी दोनों की बहस में आग लगाने की कोशिश करती है और काव्या उसका मुंह बंद कर देती है। इसके बाद वनराज, डिंपी से पूछता है कि क्या वह शाह हाउस में खुश नहीं है? डिंपी जवाब देने की बजाय वहां से चली जाती है। जिसके बाद काव्या, वनराज को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वनराज उसकी बात नहीं सुनेगा। इस माहौल में काव्या को अनुपमा की याद आएगी।