Anupamaa Twist: अनुपमा के बीते दिन वाले एपिसोड में दर्शकों को खूब ड्रामा देखने को मिला। एक तरफ अनुज और अनुपमा एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू देने गए, जहां लोगों ने उन्हें काफी बुरा-भला भी कहा। वहीं, दोनों के बाहर जाने से पहले डॉली ने भी घर में काफी ड्रामा किया। वहीं, आज का एपिसोड उससे भी ज्यादा मजेदार होने वाला है, क्योंकि एक बार फिर लोगों को डिम्पी और आध्या के बीच बहस देखने को मिलने वाली है।
इसके साथ ही किंजल और तोशु में भी काफी लड़ाई होगी, जो उनकी बेटी परी देख लेगी। इसके अलावा शो में अनु-अनुज का रोमांटिक मूवमेंट भी देखने को मिलने वाला है, जिसमें एक ट्विस्ट भी आएगा।
शो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि अनुज-अनु इंटरव्यू वापस घर जा रहे होते हैं, तभी वह एक मंदिर में दर्शन करने के लिए रुक जाते हैं। इसके बाद पंडित जी दोनों को आशीर्वाद देते हैं और साथ ही भगवान की माला भी उन्हें देते हैं, जो दोनों एक-दूसरे को पहनाते हैं। इसके बाद डिम्पी अपने बेटे अंश के पास जाकर उसे डांटती है, तभी आध्या आकर उसे रोक लेती है। इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस भी होती है।
फिर आध्या, अंश को लेकर वहां से चली जाती है और यह देखकर डिम्पी को और भी ज्यादा गुस्सा आ जाता है। वहीं, दूसरी तरफ किंजल और तोशु के बीच भी तनातनी चल रही है। किंजल ऑफिस से अपने दोस्त के साथ घर आती है और तोशु दोनों को साथ देख कर किंजल से सवाल करने लगता है। फिर उनके बीच लड़ाई शुरू हो जाती है, जो उनकी बेटी परी छुपकर सुन लेती है।
इसके बाद अनुपमा किंजल को संभालती है और उसे समझाती भी है। फिर सभी बच्चे अनु-अनुज के कमरे में आकर सो जाते हैं। यह देख कर डिम्पी को काफी गुस्सा आ जाता है। फिर शो में अनु-अनुज का रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है। हालांकि, शाह हाउस के कुछ लोगों को ये रास नहीं आएगा और वह उन्हें दूर करने के लिए फिर कुछ करेंगे। लास्ट में देखने को मिलता है कि डिम्पी आध्या को जोरदार थप्पड़ मारने वाली होती है, तभी अनुज उसे रोक लेता है। हालांकि, ये एपिसोड कल दिखाया जाने वाला है।