Anupamaa 3 January Full Episode Written Updates: नंबर वन टीवी शो ‘अनुपमा’ में काफी कुछ बदल चुका है। अब तक आपने देखा कि अनुपमा यूएस में है और वहां यशपाल उसे नई-नई चुनौतियां दे रहा है। यहां भारत में डिंपी, शाह हाउस के लिए अनुपमा बन चुकी है। काव्या को ये बात पसंद नहीं आ रही है। वह नहीं चाहती कि शाह परिवार उसका भी अनुपमा की तरह फायदा उठाये।
अनुज और अनुपमा दोनों ही अमेरिका में हैं लेकिन एक दूसरे से अंजान हैं। आध्या को अनुपमा में अपनी मां नजर आ रही है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या और डिंपी एक दूसरे के साथ अपना दर्द बाटेंगी। दोनों अपने बच्चों के लिए किए बलिदान को याद करेंगी। काव्या, डिंपी से कहेगी कि वह दोनों अकेले नहीं रह सकते और इसी कारण से डिंपी ने ऐसा ससुराल और काव्या ने ऐसा पति चुना है।
काव्या कहेगी कि काश शाह हाउस का माहौल पहले जैसा हो सकता। काव्या कहेगी कि तमाम ड्रामे के बाद भी इस घर का माहौल अलग ही थी। वह कहेगी कि वनराज बड़ा आदमी बन गया लेकिन घर अब पिंजरे जैसा लगने लगा है।
आध्या अमेरिका में अनुपमा को देख परेशान है। वह उससे मिलने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच जाएगी और छिपकर अनुपमा को देखेगी। लेकिन अनुपमा बाहर आती है और उसे देख लेती है। वह उसे पूछती है कि उसको क्या चाहिए? आध्या उसे कहती है कि वो कुछ नहीं कर सकती।
टीटू करेगा प्यार का इजहार
शाह हाउस में जब काव्या और डिंपी बात कर रहे होते हैं, तभी वहां टीटू आ जाता है। टीटू, अंश के साथ खेलने लगता है और तभी वनराज वहां पहुंच जाता है। वनराज सबको अंदर जाने को कहता है और टीटू पर भड़क जाता है। टीटू भी चुप नहीं रहता और वनराज के सामने डिंपी के लिए अपने प्यार का इजहार कर देता है। वह कहता है कि वनराज ने डिंपी को कैद कर रखा है। डिंपी उसके कारण अपनी जिंदगी खुलकर नहीं जी पा रही है। उसकी बात सुनकर वनराज की बोलती बंद हो जाती है।