Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि मीनू-सागर ने घर से भागकर शादी कर ली और उसके बाद आशा भवन में काफी ड्रामा देखने को मिला। डॉली ने दोनों की शादी मानने से इनकार कर दिया, तो वहीं अनुपमा ने दोनों को समझाकर घर में आने की इजाजत दे दी। इसके बाद घर का माहौल ठीक करने के लिए सभी सागर-मीनू के साथ शादी की रस्म करते हैं।
अब आज 29 सितंबर के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु और अनुज दोनों इंटरव्यू के लिए जाते हैं। वहीं, इसके बाद डॉली उनके रास्ते में रोड़ा बन जाती है और कुछ ऐसा करती है, जिसे देखने के बाद अनुज-अनु को गुस्सा आ जाता है। शो की शुरुआत में देखने को मिलेगा कि सागर-मीनू के साथ अनुज और अनुपमा भी गेम खेलते हैं।
इस गेम में अनु जीत जाती है। यह देख कर डॉली और बाकी शाह हाउस के लोग मुंह बनाने लग जाते हैं और वहां से चले जाते हैं। फिर सबके चले जाने के बाद अनु-अनुज साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनु-अनुज दोनों इंटरव्यू के लिए तैयार होते हैं। फिर जैसे ही दोनों बाहर जाने के लिए तैयार होते हैं, तो डॉली दही-शक्कर लेकर आती है और कटोरी गिरा देती है। यह देख कर हर कोई चौंक जाता है।
इसके बाद डॉली कहती है कि गलती से गिर गया न, लेकिन ये तो बहुत बड़ा अपशगुन हो गया। डॉली की इस हरकत पर अनु और अनुज को काफी गुस्सा आता है, लेकिन वह कुछ बोलते नहीं हैं। इसके बाद देखने को मिलेगा कि दोनों डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं। यह यूट्यूब का पॉडकास्ट है, जिसमें अनुपमा को उनकी कुकिंग स्किल्स के बारे में पूछने के लिए बुलाते हैं। वहां कुछ लोग अनुज से मिलते हैं और कहते हैं कि वह तो फ्रॉड और बैंकरप्ट है। इसका जवाब अनुपमा देती है।
सभी को बताती है कि उनके लिए बोली गई ये बातें बेकार है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, बल्कि उनके साथ गलत हुआ है। इसके बाद लास्ट में देखने को मिलता है कि मीनू अपनी मां डॉली से बहस करते हुए नजर आती हैं।