Anupamaa Spoiler Alert 28 September: टीवी शो अनुपमा इस समय लोगों के पसंदीदा शो में से एक बना हुआ है। हर दिन लोगों को इसमें भर-भर के ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते दिन वाले एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे सागर-मीनू घरवालों को बिना बताए शादी करके आ जाते हैं और उन्हें देख कर हर कोई हैरान हो जाता है। वहीं, अब दर्शकों को आज वाले एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ और मसालेदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ‘काव्या’ की एंट्री भी घर में हो सकती है।

शो की शुरुआत में देखने को मिला कि कैसे अनुपमा, सागर-मीनू को समझाती है कि प्यार उसने और अनुज ने भी किया था। हमने भी लड़ाई लड़ी तो, जो तुम्हारी वाली लड़ाई से भी ज्यादा बड़ी थी। वहीं, मीनू से कहती है कि तूने अपनी मां का दिल दुखाया है, जिसने तुझे जन्म दिया। साथ ही उन्हें यह भी बता देती है कि मैं तुम्हारे प्यार के साथ थी, लेकिन इस गलती में मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं।

अब जो भी फैसला होगा, वो डॉली बहन करेंगी और कोई नहीं। इसके बाद मीनू और सागर सभी से माफी मांगते हैं। दोनों कहते हैं कि वह इस नाराजगी के साथ यहां नहीं रह पाएंगे और आशा भवन से चल जाएंगे। इसके बाद डॉली अपनी बेटी मीनू से कहती है कि उसने अपनी मां का सिर शर्म से झुका दिया है। साथ ही यह भी कहती हैं कि वह सागर को कभी नहीं अपनाएंगी। वहीं, अनुपमा-सागर को डॉली बदुआ भी देती हैं।

सागर और मीनू जा ही रहे होते हैं कि अनुपमा उन्हें रोक लेती है और कहती है कि मैं आरती की थाली लेकर आती हूं। यह बात डॉली और तोशु को पसंद नहीं आती। फिर शो में आगे देखने को मिलता है कि अनु और अनुज आपस में बात करते हैं, साथ ही सभी के बारे में बात भी करते हैं। इसके बाद खेल-खेल में आध्या से अंश को बॉल लग जाती है। फिर डिम्पी आकर आध्या को धक्का दे देती है।

इसके बाद आध्या और डिम्पी में लड़ाई हो जाती है और आध्या, डिम्पी को खरी-खोटी सुना देती है। इसके बाद अनुपमा आती है और कहती है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही काव्या की वापसी हो सकती है। मेकर्स ने मदालसा के जाने के बाद गुरदीप कोहली को उनके किरदार के लिए अप्रोच किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वह शो में आएंगी या नहीं।