Anupamaa 27 September Spoiler Alert: अनुपमा में बीते दिन वाले एपिसोड में देखने को मिला था कि सागर और मीनू अपने प्यार के बारे में घर पर सभी को बता देते हैं। हालांकि, मीनू की मां डॉली दोनों के रिश्ते को नामंजूर कर देती है। वहीं, अनु को खाने का एक बड़ा ऑर्डर मिलता है, जिसकी खुशी पूरा आशा भवन मनाता है। अब आज 27 सितंबर वाले एपिसोड में शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

शो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि अनु को एक लेटर मिलता है, जिसे देख कर अनु-अनुज काफी खुश होते हैं। उनकी इस खुशी में शामिल होने बाकी घर वाले भी आते हैं, लेकिन दोनों को साथ में खुश देख कर उन्हें अकेला छोड़ देते हैं। हालांकि, अनुज, अनुपमा को साइन करने से रोक देता है और कहता है कि पहले तुम इसे पढ़ो और फिर ही साइन करो। मैं एक बार बिना पढ़े साइन करने की गलती कर चुका हूं।

आगे देखने को मिलता है कि अनुपमा किसी को फोन करती है और उससे मिलने के लिए कहती है। वहीं, अनुज और आध्या आपस में बात करते हैं और अनुज अपनी लाडली को समझाता है कि क्यों अनु शादी के लिए हां करने के लिए इतना टाइम ले रही है। फिर अनुपमा सोचती है कि बा और डॉली पता नहीं मीनू को लेकर कहां गए हैं। इसके बाद शाह हाउस के लोगों की एंट्री होती है और डॉली आकर अनुपमा को बताती है कि उसने अपनी बेटी की शादी तय कर दी है।

यह सुनकर हर कोई चौंक जाता है। वहीं, बा बताती हैं कि लड़का डॉक्टर है और अमीर फैमिली से है और परसो दोनों की सगाई भी है। हालांकि, इस बारे में मीनू कुछ नहीं बोलती और सबके बार-बार पूछने के बाद कहती है कि उसने यह फैसला खुद लिया है। इसके बाद सब पैकिंग करने में लग जाते हैं, क्योंकि शादी तक सभी लड़के वालों के यहां रहने वाले हैं।

यह सब सुनकर और देखकर सागर रोने लग जाता है। वहीं, अनुपमा कहती है कि जरूर कुछ हुआ है, हमारी मीनू ऐसी नहीं है बात जरूर कुछ और है। दूसरी तरफ  मीनू भी अपने रूम में जाकर रोने लग जाती है। फिर आशा भवन के सभी लोग सागर को ढूंढने में लग जाते हैं, क्योंकि वो घर से कही चला गया है। वहीं, तोशु-पाखी खुश होते हैं कि दोनों यहां से चले जाएंगे।

कुछ देर बाद मीनू और सागर घर वालों को बिन बताए शादी करके आशा भवन में आते हैं। दोनों को ऐसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। फिर इन्हें लेकर घर में काफी हंगामा होता है। वहीं, आध्या और पाखी भी अनुपमा को लेकर आपस में भिड़ जाती हैं। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, सागर और पाखी को लेकर बड़ा फैसला लेने वाली है।