Anupamaa 27 December Full Episode Written Updates: अनुपमा में आया नया ट्विस्ट फैंस का ध्यान बांधने के लिए काफी है। अनुपमा, अमेरिका जा चुकी है और अनुज भी वहां अपनी लाइफ जी रहा है। लेकिन अनुपमा की लाइफ आसान हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, अमेरिका में भी उनका स्ट्रगल जारी है। उसका अतीत और रिश्ते वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।
वहां अनुपमा रेस्टोरेंट में ही रहने को मजबूर है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा रेस्टोरेंट में अपने आशियाने को घर की तरह सजा रही है। वह अमेरिका में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही है। लेकिन उसके अपने भारत में कैसे हैं क्या कर रहे हैं, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।
शाह हाउस में वनराज और लीला, अंश की देखभाल कर रहे हैं और उसे बिगाड़ रहे हैं। डिंपल उन्हें रोकना चाहती है लेकिन उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। वनराज भी अंश की हर ख्वाहिश पूरी कर रहा है और डिंपल अपने बच्चे को सिर चढ़ता देख परेशान है। बापूजी, लीला को बता चुके हैं अनुपमा अब अमेरिका में है और वो ये बात वनराज को बताने वाली है।
लीला जब वनराज को बताती है कि अनुपमा अमेरिका में है तो वनराज हमेशा की तरह जल भुन जाता है। वह अपनी मां से पूछता है कि अनुपमा वहां क्या करने गई है, नाचने? तब उसकी मां उसे बताती है कि वह किसी रेस्टोरेंट में कुक है और दोनों मिलकर अनुपमा की खिल्ली उड़ाते हैं। लेकिन लीला के मन में ये बात आती है कि अनुपमा छोटे-मोटे काम कर के बड़ी बन सकती है।
अनुज को लगेगी अनुपमा की खबर
यहां शाह हाउस में वनराज और उसकी मां मिलकर अनुपमा की तरक्की से जलेंगे और वहां अनुज के सामने अनुपमा का सच आने वाला होगा। अनुज और छोटी के बीच बहस होगी और दोनों शिकायत करने श्रुति के पास जाएंगे। श्रुति उसे अनुपमा के बारे में बता रही होगी लेकिन श्रुति को अनुपमा का नाम याद नहीं आएगा। जैसे ही वह उसे अनुपमा की फोटो दिखाने वाली होगी तभी छोटी बीच में आ जाएगी। क्या अनुज को अनुपमा के बारे में पता चल पाएगा?