Anupamaa 26 September Written Update: अनुपमा में पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है कि कैसे आशा भवन में तोशु और पाखी ने आने के बाद हंगामा मचाया हुआ है। तोशु वो गहने चुरा लेता है, जो बापूजी, अनुपमा को रखने के लिए देते हैं और नाम सागर-मीनू का लगा देता है। फिर सागर अनु को अपने और मीनू के बारे में भी सब बता देता है। हालांकि, अनुपमा इस बारे में कुछ नहीं कहती और सभी से झगड़ा बंद करने को कहती है।

आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज आपस में बात करते हुए नजर आएंगे, जहां अनु कहेगी कि आपने सालों तक मेरा इंतजार किया था, जिसकी मैंने कल्पना तक नहीं की थी। फिर जब हम साथ रहे तो हमारी रोज की लाइफ, तकलीफें और झगड़े 26 सालों पर भारी पड़ गए। वहीं, अनुज कहता है कि वो हार नहीं मानेगा और हमेशा उसका इंतजार करेगा।

अनुज आगे कहता है कि तुम्हारी न भी अब मुझे तुमसे अलग नहीं कर सकती। जैसे हैं वैसे ही रहेंगे, कम से कम साथ तो रहेंगे। इसके बाद दोनों अपनी बातें छोड़ कर फिर से सागर-मीनू और तोशु के टॉपिक पर आ जाते हैं। इसके बाद अनु, सागर के पास जाती है और कहती है कि एक सवाल पूछना है। क्या सागर, मीनू को खुश रख पाएगा। फिर सागर हां कर देता है।

अनु इसके बाद सागर को समझाती है कि दोनों को इस समय अपने-अपने करियर पर ध्यान देना होगा। अपने प्यार के लड़ो, लेकिन परिवार से मत लड़ो। अगली सुबह अनुपमा, सभी को बताती है कि वो गहनों की चोरी तोशु ने की थी। फिर कहती है कि सागर-मीनू ने एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला कर लिया है और मैं इनके साथ हूं। अनु की बातों से डॉली खुश नहीं होती और अपनी नाराजगी जाहिर करती है और सभी गमले फोड़ देती है।

इसके बाद तोशु आता है और कहता है कि डॉली फुई मैं आपके साथ हूं। मीनू के मामले में मैं आपका साथ दूंगा। वहीं, दूसरी तरह बा, अनु को सागर का साथ देने के लिए खरी-खोटी सुनाती हैं। ऐसे में अनुपमा, बा को समझाती हैं कि वो मीनू को खुश रखेगा। इसके बाद अनु, तोशु और पाखी से कहती हैं कि गोबर उठाओ और उनके उपले बनाओ। वहीं, पाखी जाकर तपिश से कहती हैं कि वो अनुपमा की गुलामी नहीं कर सकतीं। इसके बाद किंजल आकर उसे समझाती है कि उन्होंने हमारे लिए क्या-क्या किया है।