Anupamaa 24 September Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो ‘अनुपमा’ में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पिछले एपिसोड में तोशु और पाखी आशा भवन लौटे थे। दोनों ने अपनी मां अनुपमा को कहते हैं कि हंस लीजिए, ताने मार लीजिए। जिसके बाद किंजल उन्हें कहती है कि वो लोग तो आ गए लेकिन क्या उन्हें अब तक अक्ल आई की नहीं। अनुपमा उन दोनों से कहती हैं कि अगर वो हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं तो वो घर में रह सकते हैं। तोशु और पाखी की बात मान लेते हैं, लेकिन अब शो में नया ड्रामा होने वाला है।

अपकमिंग एपिसोड का अपडेट

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाता है कि तोशु का एक और नया रूप देखने को मिलने वाला है। वो अपनी मां अनुपमा के कमरे से चोरी करने का प्लान बनाएगा। वहीं सागर, मीनू से अपने दिल की बात कहेगा। इसके बाद पूरा परिवार एक साथ टीवी देखने के लिए बैठेगा, तभी तोषू एक चाल चलेगा। वो पाखी के साथ अनुपमा के कमरे से पैसे और गहने चुराने जाएगा और वहीं मीनू और सागर के बीच कुछ प्यार भले मोमेंट देखने को मिलेंगे। दोनों तोशु को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लेंगे। एक पल के लिए तोशु घबरा जाएगा, लेकिन वो उल्टी चाल चलेगा और सारा इल्जाम मीनू और सागर पर लगा देगा।

पूरा परिवार भी वहां इकट्ठ हो जाएगा और तोषू चोरी का आरोप सागर पर लगाएगा। जिसके बाद पाखी भी तोषू का साथ देगी और फिर तोशु अनुपमा को सागर और मीनू के रोमांस का वीडियो दिखाएगा। ये देख अनु बेहद दुखी हो जाएगी और अपने कमरे में चली जाएगी। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू होगी और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाएगी। अनुज आकर उन्हें शांत कराएगा।

बता दें कि पिछले एपिसोड में ही पाखी और तोषू को प्लान बनाते हुए दिखाया गया था। दोनों ने तय किया था कि कुछ दिन वो ड्रामा कर सारे टॉर्चर सह लेंगे। अनुपमा को बा ने किंजल और बच्चों के गहने संभाल कर रखने को दिए थे, जिसपर तोषू और पाखी की नजर थी। तोषू ने तभी अपनी मां का पीछा कर ये देख लिया था कि वो उन गहनों को कहां रखने वाली है।

अपकमिंग एपिसोड इमोशन और ड्रामे से भरपूर होने वाला है। इसके अलावा शो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो Anupamaa में 10-15 साल का लीप आने वाला है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि रुपाली गांगुली का अनुपमा किरदार और गौरव खन्ना के अनुज वाले रोल को छोड़कर सारे किरदार बदल दिए जाएंगे। हालांकि मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।