Anupamaa 23 September Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा के बीते दिन वाले एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे तोशु और पाखी को होटल में बर्तन धोने के बाद अक्ल आ जाती है और दोनों प्लान करते हैं कि वह आशा भवन में रहने के लिए जाएंगे। अब अनुपमा उन्हें घर में जगह देगी या नहीं ये देखना होगा। वहीं, अनुज-अनु भी धीरे-धीरे पास आ रहे हैं। ऐसे में चलिए देखते हैं कि आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलने वाला है।
शो की शुरुआत ही तोशु और पाखी के आशा भवन लौटने से होती है और सभी लोग उन्हें देख कर हैरान हो जाते हैं। वहीं, अनुपमा के दोनों बच्चे कहते हैं कि हंस लीजिए, मजाक उड़ा लीजिए ताने या जो बोलना है बोल लीजिए। इसके बाद किंजल कहती है कि तुम लोग तो आ गए हो, लेकिन अक्ल आई की नहीं, ये सुनने के बाद पाखी कहती है कि हम थक गए हैं और सभी को समझाने की कोशिश करते हैं कि उन्हें घर में रहने की जगह दे।
फिर सब यह तय करते हैं कि जो फैसला अनुपमा लेंगी, वही लास्ट होगा। फिर बा दोनों को घर में आने के लिए कहती हैं और अनु उन्हें एक शर्त के साथ आशा भवन में आने कि एंट्री देती है कि उन्हें सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी और यहां के कामों में हाथ बटाना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपना हिस्सा भी देना होगा, ये मंजूर है तो वो लोग घर में आ सकते हैं वरना नहीं।
फिर तोशु-पाखी, अनुपमा की बात मान लेते हैं और आशा भवन के सभी से लोगों से माफी मांगते हैं। हालांकि, इसके बाद भी अनु उन्हें अंदर नहीं आने देती, ये कहकर की उन्होंने दिल से माफी नहीं मांगी है। बाद में दोनों के गिड़गिड़ाने पर उन्हें अंदर आने देती है। इसके बाद अनुज-अनु आपस में बच्चों को लेकर बात करते हैं और साथ ही उनकी प्यार भरी केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है।
वहीं, तोशु और पाखी प्रेस करते हुए फिर से सभी की बुराई करते हैं और कहते हैं कि वह कुछ समय के लिए ये टॉर्चर सह लेंगे। अनुपमा ये सब देख लेती है और उन्हें फिर से समझाती है कि सही से काम करे। फिर बापूजी वहां आते हैं और अनुपमा को बा, किंजल और बच्चों के गहने संभाल के रखने के लिए देते हैं। हालांकि, अनुपमा उन्हें संभालने से पहले तो मना करती है, लेकिन बाद में ले लेती है। वहीं, तोशु के दिमाग में गहने देख कर अलग ही खिचड़ी पकती है।
वो अपनी मां का पीछा करता है और देखता है कि वह गहने कहां रख रही है। इसके बाद वहां सागर आ जाता है। लास्ट में बच्चों को लेकर अनु और डिम्पी के बीच बहस हो जाती है।