Anupamaa 23 February Full Episode Written Updates: टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अनुपमा ने तय कर लिया ह कि वह किसी भी रिश्ते में नहीं पड़ने वाली है। अनु ने श्रुति से भी कह दिया है चाहे कुछ भी हो जाए वो अनुज की लाइफ में वापस नहीं आएगी।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था श्रुति घर छोड़ देती है और आध्या, अनुज से अनु के कारण उनकी लाइफ में आई परेशानी को लेकर नाराज हो जाती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा एक बार फिर अपना डांसिंग करियर शुरू करना चाहती है। दूसरी तरफ तोषु अपनी मां और यशदीप की दोस्ती पर सवाल उठाता है।
आगे दिखाया जाएगा कि श्रुति से आध्य की हालत देखी नहीं जाती और वह घर लौट आती है। अनुज, श्रुति से माफी मांगता है और उसे बताता है कि उसने कभी भी आध्या की खातिर उससे दोस्ती नहीं की। वो कहेगा कि उसे श्रुति बहुत पसंद थी। वहीं दूसरी तरफ यशदीप और उसका पूरा स्टाफ अनु को उसका डांसर बनने का सपना पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
अनु अपना सपना पूरा करने का फैसला लेगी। यशदीप के साथ अपनी मां को देख तोषु उससे सवाल करेगा। वह अनु से बुरा बर्ताव करेगा और पूछेगा कि क्या यशदीप अपनी और महिला कर्मचारियों के लिए ऐसी चिंता दिखाता है जैसे वह अनु के लिए करता है। ये सुनकर अनु को बुरा लगेगा।
आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या अनु, तोषु को इस बेकार से सवाल का जवाब देगी? क्या यशदीप खुद अनु के साथ बढ़ती नजदीकियों के बारे में सोचेगा। अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है।