Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि कैसे अनु और अनुज उसी होटल में जाते हैं, जहां तोशु और पाखी रुके होते हैं। हालांकि, वो दोनों होटल का बिल न चुका पाने की वजह से वहां से भाग जाते हैं और अनु-अनुज से आकर टकरा जाते हैं। इसके बाद अनुपमा उन्हें पकड़वा देती हैं और कड़ी सजा भी दिलाती है। अब इसके आने वाले एपिसोड में क्या देखने को मिलने वाला है, चलिए जानते हैं।

शो की शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अनुपमा बैडमिंटन खेलते हुए नजर आती हैं और अनुज बहुत प्यार से उसे देखता है और फिर अनु के साथ खेलता भी है। फिर अनु से अपने प्यार का इजहार करता है। वहीं, दूसरी तरफ उसी जगह पर ही मीनू भी सागर से मिलने आती है। इन दोनों को साथ में बातें करते हुए और गले मिलते हुए अनुज देख लेता है। फिर अनुज सोचता है कि क्या इस बारे में अनुपमा को पता है या मैं इसे अभी बता दूं और दोनों वहां से चले जाते हैं।

इसके आगे देखने को मिलता है कि कैसे तोशु और पाखी होटल में बर्तन धो रहे हैं और पाखी कहती है कि अब उससे नहीं हो रहा है। वो नहीं कर सकती। फिर मैनेजर आकर कहता है कि तुम फिर से बैठ गए पुलिस को बुलाऊं क्या। वहीं, पाखी कहती है कि प्लीज हमें 15 मिनट का ब्रेक दे दीजिए। इसके बाद अनुज-अनुपमा घर आ जाते हैं और अनु, अनुज को सभी चीजों के लिए शुक्रिया कहती है।

फिर अनुज, सागर-मीनू को सोच कर परेशान होता है और तभी दोनों आशा भवन में एंट्री लेते हैं। वहीं, नंदिता और डिम्पी के बीच भी लड़ाई हो जाती है। इसके बाद अनुज, सागर के पास जाता है और उससे पूछता है कि आज शाम को मैंने तुम्हें और मीनू को साथ में देखा और उसे समझाता है। साथ ही पूछता है कि जो मैंने देखा क्या वो सच है या नहीं।

इसके बाद सागर बता देता है कि हां मैं और मीनू एक-दूसरे को पसंद करते हैं। वहीं, अनुज कहता है कि इसके बारे में तुम्हें अनुपमा को बताना चाहिए था। अगर तुम उसे बता दोगे, तो मैं भी तुम्हारा साथ दे पाउगा। फिर तोशु और पाखी होटल से आ जाते हैं और दोनों वापस आशा भवन जाने का प्लान करते हैं।

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि डिम्पी, अनुपमा की दुश्मन बनते हुए नजर आएंगी और वो उनकी बेटी आध्या को ही अपनी मां के खिलाफ भडकाएगी।