Anupamaa 2 January Full Episode Written Updates: टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ कुछ दिनों से टीआरपी की लिस्ट पर पिछड़ गया था। लेकिन वापस ये शो अब लिस्ट में छाया हुआ है। BARC रेटिंग में ये शो इस हफ्ते टॉप पर है। रूपाली गांगुली शो में लीड रोल प्ले कर रही हैं जो अनुपमा का है और उनके साथ शो के लीड है गौरव खन्ना, जो उनके पति अनुज का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा सुधांशु पांडे, वनराज का किरदार निभाते हैं, जो अनु के पहले पति हैं।
इस दिनों शो का ट्रैक अनुपमा के इर्द गिर्द घूम रहा है जो इस वक्त यूएस में है। वहीं शाह हाउस में डिंपी, पुरानी अनुपमा बन चुकी है। वह दिन रात शाह परिवार का ख्याल रख रही है। जैसे अनुपमा परिवार के सभी लोगों के लिए खाना बनाती थी, दिन रात उनका ख्याल रखती थी, डिंपी भी ठीक उसी तरह सबके लिए कर रही है।
पाखी भी अपनी बेटी के साथ घर लौटने वाली है और डिंपी उसे ठीक वैसे प्यार देगी, जैसे अनुपमा किया करती थी। अनुपमा की तरह डिंपी सबके लिए जो कर रही है, काव्या को पसंद नहीं आ रहा है। काव्या नहीं चाहती कि लोग डिंपी के साथ वैसा व्यवहार करें जैसा उन्होंने अनु के साथ किया। कोई उसका फायदा न उठाये।
वहीं दूसरी तरफ यूएस में अनुपमा रेस्टोरेंट को बखूबी चला रही है। यशपाल, अनु के सामने नए-नए चैलेंज रख रहा है और विक्रम इसे लेकर परेशान है। यशपाल, अनु के सामने कुकिंग टेस्ट रख रहा है, वह कम समय में उसे ढेर सारे पकवान बनाने की चुनौती रख रहा है। अनुपमा खाना पका कर यशपाल को खिलाने वाली है और इसे लेकर वह काफी परेशान है। उसे चिंता है कि यशपाल को खाना पसंद आएगा या नहीं?
आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की मुलाकात हो सकती है। क्योंकि श्रुति, अनुपमा को फोन करने वाली है और पूछने वाली है कि क्या वह उसके घर आकर खाना बना सकती है। आध्या के दोस्त पार्टी के लिए उसके घर आने वाले हैं और वह चाहती है कि उन्हें इंडियन खाना खिलाए।