Anupamaa 19 September Written Update: टीवी शो अनुपमा के हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे शाह हाउस के सभी लोग सड़क पर आ गए हैं और ऐसे में उन्हें आशा भवन में रहने के लिए जगह मिलती है। अनुज और अनुपमा बा-बापूजी समेत सभी लोगों को आशा भवन ले जाते हैं। वहीं, तोशु-पाखी, डिम्पी और डॉली पहले वहां जाने के लिए मना कर देते हैं, लेकिन बाद में चले जाते हैं।

वहां जाने के बाद भी उनके नखरे कम नहीं होते और ऐसे में अनुपमा उन्हें समझाती है कि यहां रहना है तो उन्हें काम भी करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलने वाला है।

शो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि बा समेत सभी लोग परेशान हैं और ऐसे में अनुपमा उन्हें समझाती है कि जो हो गया सो हो गया। वहीं, दूसरी तरफ सागर और मीनू आपस में बात करते हैं, तभी अन्ना उन्हें देख लेते हैं और गलत समझते हैं। इसके बाद दोनों मिलकर उनकी कन्फ्यूजन को दूर करते हैं कि जैसा वो सोच रहे हैं वैसा कुछ नहीं है। इसके अलावा बापूजी, बा को बताते हैं कि वह आशा भवन में क्या-क्या काम करते हैं।

तो वहीं बा, बापूजी से कहती हैं कि उन्होंने हमेशा अनुपमा को हमेशा कोसा, क्योंकि वो उनके पसंद की बहू नहीं थी, लेकिन अनुपमा ने हमेशा उनकी मदद की और बेटी का तरह ध्यान रखा। कई बार उसे ताने दिए और उसका दिल दुखाया, लेकिन इस बार भी अनु ने उन्हें आसरा दिया।

साथ ही दोनों मिलकर ये तय करते हैं कि वो अनुपमा की परेशानियां और नहीं बढ़ाएंगे। अन्ना ये देख कर खुश हैं कि लीला और हंसमुख साथ आ गए हैं। वहीं, तोशु कहता है कि रुई के गद्दे पर हम कैसे सोएंगे। वहीं, उनके सोने को लेकर तरह-तरह के ड्रामे शुरू हो जाते हैं। फिर अनुज किचन में जाकर कहता है कि जिसे जो खाना है वो खुद बना ले। सभी चीज का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सही से रखा जाएगा और लास्ट में सफाई की जाएगी।

लास्ट में देखने को मिलता है कि अनु और अनुज दोनों शाह हाउस के लोगों के बारे में बात करते हैं। वहीं, अनुज, अनुपमा से कहता है कि मैं तुम्हारे साथ हूं। इसके बाद तोशु और सागर के बीच में लड़ाई हो जाती है, जिसे मीनू आकर छुड़वाती है। तोशु और पाखी के ड्रामे देख अनुपमा दोनों को पकड़कर आशा भवन से बाहर फेंक देगी।

वहीं, आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने बच्चों को सबक सिखाते हुए भी नजर आएंगी।