Anupamaa 18 September Written Update: टीवी शो अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि शाह हाउस में बिल्डर आता है और कहता है कि वनराज ने उससे भी पैसे लिए थे। ऐसे में अब शाह फैमिली को ये घर खाली करना होगा और उन्हें एक घंटे का समय देखकर चला जाता है। अब आज 18 सितंबर के एपिसोड में क्या होने वाला है, चलिए जानते हैं।
रोड़ पर आया शाह परिवार
शो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि बिल्डर के भेजे हुए कुछ लोग शाह हाउस में जाते हैं और एक-एक सामान उठा कर बाहर फेकना शुरू कर देते हैं और साथ ही सभी लोगों को भी धक्का मार के घर से बाहर निकाल देते हैं। ये सब देख के अनुज, अनुपमा और सभी लोग काफी परेशान हो जाते हैं और उनसे ऐसा न करने के लिए कहते हैं, लेकिन बिल्डर के लोग एक नहीं सुनते। लास्ट में बिल्डर के लोग शाह हाउस पर ताला लगा देते हैं।
तोशु-पाखी को इस शर्त के साथ रखेगी अनुपमा
इसके बाद अंधी-तूफान आना शुरू हो जाता है और अनुपमा, अनुज शाह फैमिली के पास आते हैं। वहीं, बा रोते हुए कहती हैं कि अब हम कहीं के नहीं रहे। एक घंटे में महल से सड़क पर आ गए। अब हम कहां जाएंगे। ये सुनने के बाद अनुज कहता है कि आशा भवन। बापूजी आप और सब लोग आशा भवन जाएंगे। फिर वहां बैठ के सोचेंगे कि आगे क्या करना है।
हालांकि, ये बात सुनकर किंजल कहती है कि नहीं मम्मी हम आपको और परेशान नहीं करना चाहते, ये हमारे कर्मों का फल है और इसे हम ही देखेंगे। फिर अनुपमा कहती है कि बच्चों ने क्या किया है। वो क्यों दर-दर भटकेंगे। बा अंधेरा हो रहा है, तूफान आने वाला है। आप लोग कहां जाएंगे। जो जरूरी सामान है वो ले लीजिए।
ये सुनने के बाद तोशु कहता है कि आशा भवन जाए मेरी जूती। फिर पाखी कहती है कि हम होटल में चेक इन कर लेंगे। उनकी बात सुनने के बाद कहती है कि तुम चाहें कहीं भी रहो, तुम्हें आशा भवन में आने के लिए कहे मेरी जूती। इसके बाद अनुपमा, डॉली को भी समझा देती है। फिर सभी आशा भवन जाते हैं, लेकिन तोशु, डिम्पी, डॉली और पाखी बाहर ही खड़े रहते हैं और तभी बारिश भी शुरू हो जाती है। हालांकि, बाद में वो लोग भी अंदर आ जाते हैं।
इसके बाद अनुज और अनुपमा आशा भवन के लोगों से माफी मांगते हैं कि उन्होंने बिना किसी से पूछे शाह परिवार को जगह दी। इस फैसले में हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद। इसके बाद तोशु, डिम्पी, डॉली और पाखी के ड्रामे शुरू हो जाते हैं। उनकी ऐसी हरकतें देख अनुपमा उनको सबक सिखाती है। साथ ही उन्हें समझाती है कि यहां पर आर्डर देने अनुमति नहीं है। यहां सब अपना काम खुद करते हैं।