Anupamaa Written Update 16 September : सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में लोगों को फुल ऑन भर-भर के ड्रामा देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां आशा भवन के लोग आए दिन पार्टी और खुशियां मना रहे हैं। वहीं, शाह हाउस में लड़ाई और तमाशे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि कैसे शाह हाउस का असली मालिक उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कहेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं आज 16 सितंबर के एपिसोड में लोगों को क्या देखने को मिलने वाला है।

शो की शुरुआत में अनु और अनुज की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है और इस दौरान उन्हें कई पुरानी चीजें भी याद आएंगी। वहीं, दूसरी तरफ सागर नींद में कहता हुआ दिखाई देगा कि प्लीज अनुडी गुस्सा मत कीजिए, मैं मीनू से सच्चा प्यार करता हूं। तभी बाला सागर के कमरे में जाकर उसे जगा देगा और उसे समझाता है कि इस गिल्ट को बाहर निकालो।

मीनू को भड़काएगी डॉली

डॉली अपनी बेटी से कहेगी कि कुछ नहीं रखा इन सब में, अपने करियर और पढ़ाई पर ध्यान दो। तू जहां खुशी ढूंढ रही है, वहां खुशी नहीं बर्बादी है। गरीब लड़कों के लिए अमीर लड़की एक लॉटरी की तरह होती है। हालांकि, मीनू कहती है कि सागर ऐसा नहीं है। इसके बाद डॉली, अनुपमा के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आएगी।

इसके बाद मीनू अपनी मां को कहती हैं कि वो उनके बारे में कुछ न बोले। फिर डॉली, मीनू से कहती है कि पढ़ाई करनी है, तो कर वरना मैं तेरी शादी करवा दूंगी किसी डॉक्टर से। कुछ देर बाद किंजल आती है और मीनू से बात करती है और उसे कहती है कि मम्मी को सब बता दो। तुम्हारी लड़ाई आसान हो जाएगी।

इंटरव्यू में अनुज को नहीं मिलेगी जॉब

वहीं, आध्या और माही की बॉन्डिंग देख कर अनुपमा काफी खुश होती है। अब आशा भवन के लोग मिलकर ओणम का फेस्टिवल मनाते हुए नजर आएंगे। वहीं, अनुज जॉब इंटरव्यू के लिए गया है। हालांकि, उसे वो जॉब नहीं मिलती।

इसके साथ ही फिल्मीबीट में छपी एक खबर के मुताबिक, टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके अरहान खान भी जल्द विलेन बनकर अनुपमा में एंट्री ले सकते हैं। हालांकि, अब वह शो में वनराज का किरदार निभाएंगे या किसी और का यह तो उनके एंट्री लेने के बाद ही लोगों को पता चलने वाला है।