Anupamaa 15 September Spoiler Update: बीते काफी दिनों से इस शो में देखने को मिल रहा है कि आशा भवन के लोग बप्पा के विसर्जन में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ शाह हाउस में तोशु कुछ न कुछ तमाशा करते हुए दिखाई दे रहा है। पहले उसने अपनी बुआ डॉली से कहा कि अगर उन्हें यहां रहना है, तो मीनू और अपना खर्चा देना होगा और अब वह माही के साथ भी वैसा ही कर रहा है।

आज 15 सितंबर के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बप्पा का विसर्जन हो जाता है और तोशु की बेटी अनुपमा से कहती है कि दादी अब तो विसर्जन हो गया अब पापा हमें यहां नहीं आने देंगे और आपसे भी नहीं मिलने देंगे। इसके बाद माही रोने लग जाती है और कहती है कि गणपति तो अपने मम्मी-पापा के पास चले गए। अब मैं कहां जाऊंगी।

मेरे मम्मी-पापा तो मुझे छोड़ के चले गए, मुझे नहीं पता कि वो कहां है। तोशु भाई कह रहे थे कि मैं उन पर बोझ हूं और वो मुझे घर से निकाल देंगे। ऐसे में अनुपमा और किंजल उसे समझाते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा। फिर तोशु कहता है कि माही मैं तुझे खुद अनाथ आश्रम छोड़ के आऊंगा।

ये सुनने के बाद अनुपमा, तोशु को डांट लगाती है। हालांकि, तोशु चुप नहीं होता और कहता है कि ये मेरी बहन नहीं है, बोझ है मुझपर। इसके बाद अनुपमा, माही को अपने पास रखने का फैसला करती है। अनुपमा के इस फैसले में सभी आशा भवन के लोग उसका साथ देते हैं। फिर सभी माही को स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते हैं और पार्टी का प्लान करते हैं।

कुछ देर बाद सभी अपने-अपने काम पर लग जाते हैं। अनुपमा और बापूजी स्टॉल पर आ जाते हैं और यहां आकर दोनों माही और काव्या को लेकर बात करते हैं। वहीं, अनुज अपने भाई-भाभी अंकुश और बरखा की वजह से काफी परेशान है और अनु को बताता है कि कैसे उसने बुरे वक्त में उन दोनों की मदद की थी और आज वही लोग क्या कर रहे हैं।

शो के लास्ट में तोशु और डिम्पी के बीच काफी बहस हो जाती है और दोनों एक-दूसरे को मिलकर खरी-खोटी सुनाते हैं। दोनों घर और पैसों को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं। ये सब देखकर शाह हाउस के बाकी लोग काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन शाह हाउस के लोगों की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होगी। कुछ ही दिनों में उन्हें भी अपना घर खाली करने का अल्टीमेटम मिलने वाला है।