Anupamaa 14 September Written Update: पिछले काफी दिन से अनुपमा में देखने को मिल रहा है कि कैसे अनु की लाइफ में एक के बाद एक मुश्किल और परेशानियां आ रही हैं। हालांकि, अभी भी यह कम नहीं होने वाली हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में दर्शकों को इस शो में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। आज 14 सितंबर के एपिसोड में लोग देखेंगे कि कैसे आशा भवन के लोग गणेश विसर्जन की तैयारी करते हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देख हर कोई चौंक जाता है।

अनुज की हिम्मत बढ़ाएगी अनु

शो की शुरुआत में अनु और अनुज चाय पीते हुए कई मुद्दों पर बात करते हुए नजर आएंगे। वहीं, अनुपमा भी अनुज की हिम्मत बढ़ाएगी और कहेगी कि कैसे अंकुश भाई और बरखा भाभी ने धोखे से आपका सब कुछ छीन लिया, लेकिन आपका हौसला नहीं छिन पाए।

ये सुनने के बाद अनुज इसका क्रेडिट अनुपमा को देता है। फिर दोनों बैठकर ये तय करते हैं कि उन्हें अंकुश-बरखा से लड़ने के लिए बड़े वकील की जरूरत है। हालांकि, अनु, अनुज से कहेगी कि उन्हें बड़े वकील की नहीं बल्कि एक ऐसे शख्स की जरूरत है, जिसने अभी-अभी अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की है। फिर दोनों मिलकर ये तय करते हैं कि वह सागर और आशा भवन के दूसरे लोगों की मदद लेने की बात करते हैं।

माही को ढूंढेगा शाह परिवार

वहीं, दूसरी तरफ शाह हाउस में अलग तमाशा देखने को मिल रहा है। सभी डिनर टेबल पर बैठ कर बातें करते हैं, तभी सब माही को ढूंढने लग जाते हैं, क्योंकि वह शाह हाउस में नहीं है और तोशु बा से कहता है कि आपने काव्या को फोन किया था या नहीं। उसकी मां को बोलो कि उसका खर्चा भरे या उसे यहां से ले जाए।

गणेश विसर्जन के दिन आएगा ये ट्विस्ट

दूसरी तरफ आशा भवन के लोग बप्पा के विसर्जन की तैयारी में लगे हुए हैं। तभी वहां आशा भवन के मालिक आते हैं और कहते हैं कि बप्पा के साथ अपने प्रस्थान की भी तैयारी कर लीजिए। इसके बाद अनु और आशा भवन के मालिक में तू-तू मैं-मैं होती है और वह कहते हैं कि जल्द से जल्द इसे खाली करो। वहीं, अनुपमा कहती है कि वो इसका टैक्स भर देंगे और ये हमारा घर है हम इसे हाथ से नहीं जाने देंगे।

फिर माही वापस शाह हाउस में वापस आती है, जहां तोशु उसे काफी डांट लगाता है। इसके साथ ही कहता है कि तेरे मां-बाप तुझे छोड़ के भाग गए हैं। ये सब सुनकर बच्चे कहते हैं कि अगर माही गई तो हम सब भी यहां से चले जाएंगे।

लास्ट में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में एक शख्स आता है, जिसे देख तोशु चौंक जाता है और कहता है कि आप। फिर सामने वाला शख्स कहता है मालिक जिस घर में रहते हो उसका भी और जहां रहते थे उसका भी। अगले एक घंटे में ये घर खाली हो जाना चाहिए। हालांकि, ये वाला एपिसोड कल देखने को मिलने वाला है।