Anupamaa 12 September Spoiler Alert: अनुपमा शो हर दिन के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। मेकर्स दर्शकों को बनाए रखने के लिए इसमें लगातार कुछ न कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहे हैं। पहले उन्होंने वनराज शाह को गायब किया, फिर डॉली को शो में वापस लेकर आए और अब वह जल्द ही एक और पुराने किरदार को शो में दिखाने वाले हैं।

वह शख्स आते ही अनुज और अनुपमा की लाइफ में कई सारी मुश्किलें भी लेकर आना वाला है। ऐसे में आज 12 सितंबर का एपिसोड काफी मजेदार होगा।

अनुज को चाहिए अंकुश-बरखा से जवाब

शो की शुरुआत में अनुज, अनुपमा से कहता है कि मुझे बरखा भाभी और अंकुश भाई से कई चीजों के जवाब चाहिए इसलिए मैं जा रहा हूं। अब मुझे पुराना अनुज बनना है, क्योंकि तुम और आध्या मेरी लाइफ में वापस आ गए हो। मुझे ऑफिस जाना होगा और जो मेरा है उसके लिए हक तो जताना होगा न।

सागर को खरी-खोटी सुनाएगी डॉली

जैसे ही सागर और मीनू की मुलाकात होती है, डॉली वहां पहुंच जाती है और सागर को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देती है। वहीं, मीनू, सागर को सपोर्ट करती है। फिर वहां अनुपमा आ जाती हैं और डॉली को चुप करवाती हैं, लेकिन डॉली, अनुपमा से कहती है कि आप अनजान क्यों बन रही हैं।

वहीं, अनुपमा से कहती हैं कि ये लड़का मीनू को अपने प्यार के जाल में फसाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद अनु डॉली को समझाती है कि ऐसा कुछ नहीं है और दोनों अच्छे दोस्त हैं। शो में आगे देखने को मिलता है कि जैसे ही अनुज अपने ऑफिस पहुंचता है, वहां के सभी लोग उसे ऑफिस आने के लिए कहते हैं और ऑफिस में चल रही सभी चीज के बारे में बताते हैं।

लोगों ने बताया कि अंकुश और बरखा ने सब खराब कर दिया है। अंकुश सर घर पर रहते हैं, उन लोगों की वजह से बहुत सारे क्लाइंट भी चले गए हैं। ये सब सुनने के बाद अनुज सबसे माफी मांगते हैं।

अंकुश से सवाल करेगा अनुज

डॉली के बाद अब अंकुश और बरखा की शो में वापसी होने वाली है। ऐसे में अनुज घर जाकर उनसे सवाल करेंगे। ऐसे में अनुज को अपने घर देख अंकुश चौंक जाता है।