Anupamaa 03 October Twist: राजन शाही के टीवी शो ‘अनुपमा’ ने छोटे पर्दे पर अपना कब्जा किया हुआ है। अभी तक इस शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल चुके हैं। आने वाले दिनों में लोगों को शो में सबसे बड़ा और खतरनाक ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। पिछले काफी दिनों से शो में भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, आज के एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि किंजल अपनी बेटी परी को लेकर दुखी हो जाती हैं।

इसके साथ ही अनु-अनुज की शादी भी जल्द होने वाली है, जिसकी तैयारियां भी आशा भवन में शुरू हो गई हैं। इसके बाद सभी किंजल का साथ देते हैं और उसे समझाने की कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ डिम्पी घर में आध्या और अंश की बॉन्डिंग देख के जलने लग जाती है और तभी अनुज आकर उसे समझाता है कि उसे तो खुश होना चाहिए कि सब एक साथ हैं।

हालांकि, डिम्पी, अनुज की बात नहीं समझती और कहती है कि अपनी बेटी आध्या से कहे कि मेरे बेटे से दूर रहे। वहीं, तोशु, राजपाल के साथ मिलकर आशा भवन को बेचने की डील करता है। इसके बाद तोशु 5 प्रतिशत पर ये डील लॉक करता है और अनुपमा से बदला लेने का प्लान करता है। वहीं, अनुपमा अपने काम ‘अनु की रसोई’ को लेकर काम करती है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए काम करती है।

इसके बाद बा, डॉली के साथ मिलकर कहती है कि वह अनु की शादी में कुछ नहीं देने वाली हैं। दूसरी तरफ अनु-अनुज काम खत्म करने के बाद डेट पर जाते हैं और दोनों अपनी शादी को लेकर बात करते हैं।

शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

एपिसोड खत्म होने के बाद शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने को मिला कि अनुपमा के पास अनुज का फोन आता है और वह कहती है कि हमारी बेटी बच्चों के साथ खेल रही हैं। फिर अनुज कहता है कि अब सबकुछ ठीक हो रहा है अनु की रसोई, आध्या और तुम। अनुज के इतना कहते ही उसे बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है और जब अनुपमा पीछे मुड़कर देखती है, तो वो चौंक जाती है, क्योंकि घर में आग लग गई है और बच्चे उसमें फंस गए हैं। अब आगे क्या होगा, यह तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।