शो अनुपमा दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा में अनुपमा ने अब अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करना शुरू कर दिया है। अपने पति के अत्यचारों को न सहने की कसम खा ली है। धोखेबाज पति को सबक सिखाने और उसका गुरूर तोड़ने के लिए अब अनुपमा ने वनराज से दूरियां बनाने का फैसला कर लिया है। अनुपमा को काव्या और वनराज के बारे में पता चल गया है।
ऐसे में वह अपने अस्तित्व को लेकर खुद से सवाल करती है कि वह क्या है और किसके लिए है, जिसके सहारे वह ससुराल आई थी वह उसे धोखा दे चुका है। ऐसे में अनुपमा के बच्चे उसका साथ देते हैं। समर तो अपने पिता को कहता है वह अपने बेटे को ही बेटा बोलने का हक खो चुका है। लेकिन वनराज की अकड़ अभी भी नहीं गई।
वनराज अनुपमा को चैलेंज करता भी दिखा कि वह अनपढ़ और गवार है ऐेस में वह कुछ नहीं कर सकती। लेकिन अनुपमा अपने पति को ईट का जवाब पत्थर से देती है और कहती है कि वह बेशक उसके जितनी पढ़ी लिखी न हो लेकिन ना समझ नहीं है। उसका पति नीचा दिखाने के लिए उसे नौकर से कंपेयर करता है। इस बीच अनुपमा ठान लेती है कि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर दिखाएगी।
अप अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा से कहेगा कि वह काव्या से शादी करने जा रहा है मंदिर में। वनराज को लगेगा कि अनुपमा उसके कदमों पर गिर जाएगी औऱ कहेगी कि वह ऐसा न करे। लेकिन वह गलत साबित होगा। अनुपमा कहेगी कि वह बेशक शादी करे लेकिन वह पहले अपनी शादी करेगा या बेटे की, या फिर साथ में ही एक मंडप में दोनों शादी करेंगे, ये सुनकर वनराज के पसीने छूट जाते हैं।
इससे पहले दिखाया गया था कि वनराज गुस्से में अनुपमा से कहता है कि बात खत्म नहीं करोगी तो क्या डिवॉर्स दोगी मुझे? यहां अनुपमा को पता चला होता है कि काव्या और उसका पति उसे धोखा दे रहे हैं। इस पर अनुपमा कहती है- ‘पता नहीं पर इतना जानती हूं कि मन में जो न हो वो जीवन में हो न हो कोई फर्क नहीं पड़ता।’