टीवी के नंबर वन सीरियल अनुपमा (Anupama spoiler alert) में सबकी जीवन की अलग ही कहानी चल रही है। अनुपमा अपने प्रेमी अनुज से शादी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ काव्या वनराज को छोड़ने का प्लान बना रही है। मालविका की एंट्री ने वनराज, काव्या और तोषू के जीवन में तूफान ला दिया है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा मालविका से बात करेगी और कहेगी कि उसने पिछले जन्म में बहुत व्रत किए होंगे जो उसे इस जन्म में अनुज मिला है। ये बात सुनकर मालविका उसे स्वीट बोलती है। अनु मालविका को गले लगाती है। मालविका को अनु का शाह परिवार की चिंता करना पसंद नहीं है। वो अनु से कहती है कि उसे ये सही नहीं लगता कि वो और अनुज शाह परिवार के बारे में इतना सोचते हैं। उन लोगों सिर्फ तुम्हारी खुशियां बर्बाद की हैं।
दूसरी तरफ काव्या राखी के भड़कावे में आकर वनराज को तलाक देने का फैसला कर चुकी है। वो वनराज पर गुस्सा निकालती है और उसपर चिल्लाती है। तभी अनुपमा, समर और बापूजी वहां पहुंच जाते हैं और वहां हो रही लड़ाई देख हैरान रह जाते हैं। काव्या वनराज को खरी-खोटी सुनाती है। काव्या उसे कहती है कि वो किसी लायक नहीं है। जिसपर वनराज उसे कहता है कि वो वहां से चली जाई। ये सुनकर काव्या कहती है,”राखी ठीक कह रही थी” ये कहते ही काव्या चली जाती है।
उधर अनुज और अनुपमा की शादी में कोई भी रिश्तेदार नहीं आना चाहता। जिससे अनुज काफी दुखी हो जाता है। वो गुस्से में आता है और ये देख अनुपमा उसे शांत करने की कोशिश करती है। वो अनुज से कहती है कि वो गुस्से में और भी प्यारा लगता है। इसपर वो कहता है कि वो ऐसा नहीं चाहता कि उनकी शादी में कोई भी दुखी रहे। वो कहता है कि सब हमारी शादी खुशी से अटेंड करें।
बता दें कि शो में मालविका की एंट्री वापस होने के बाद बहुत कुछ बदल गया है। उसने आते ही वनराज का घमंड चूर कर दिया। इसके साथ ही उसने वनराज, काव्या और तोषू को अपनी कंपनी से निकाल दिया। जिसके बाद से तीनों परेशान हैं।
राखी दवे ने इस मौके का फायदा उठाते हुए काव्या को नौकरी ऑफर कर दी है। लेकिन उसने काव्या के सामने वनराज को तलाक देने की शर्त रखी है।राखी को लगता है कि अगर काव्या ऐसा करती है तो शाह परिवार टूट जाएगा। जिससे किंजल अकेली पड़ जाएगी और उसके पास वापस आ जाएगी।