Anupama, Spoiler Alert: स्टार प्लस का उम्दा शो ‘अनुपमा’ का दर्शकों ने दिल से स्वागत किया है। तभी तो टीआरपी में इस वक्त सबसे आगे है ये शो। अनुपमा सीरियल में काफी कुछ रियलिस्टिक सिचुएशन से रू-ब-रू कराया जा रहा है जिसे महिलाएं खुद से जोड़कर देख पा रही हैं। ऐसे में रुपाली गांगुली के इस शो को गजब के रिएक्शन मिल रहे हैं। शो में अभी दिखाया जा रहा है कि धीरे-धीरे अनुपमा के अंदर कॉन्फिडेंस आ रहा है। जिसमें उसका बेटा समर उसका पूरा पूरा साथ दे रहा है।
अनुपमा के साथ शुरुआत से ही उसके घर में बुरा बर्ताव हुआ है। अनुपमा का पति वनराज उसे दबाता रहा है और वह भी कभी अपनी आवाज ऊंची नहीं कर पाई। इस बात को हमेशा से समर नोटिस करता आया है। लेकिन वनराज की सच्चाई ने उसे खूब आलोचना दिलाई। ऐसे में अब वनराज का बेटा भी अब उसके अगेंस्ट हो गया है और खुलकर अपनी मां के समर्थन में उतर आया है। हालांकि अभी समय खुद के पैरों पर खड़ा नहीं है, फिर भी वह इतनी हिम्मत रखता है कि गलत के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।
अब समर अपनी मां को हिम्मत देता है कि अनुपमा को खुद को पहचानना होगा, जीवन में कुछ नया करना होगा। तो वहीं समर अपने पिता को उसके बुरे कर्मों के लिए अच्छे से लताड़ता भी है।
समर अपने पिता से कहता है-‘कितना फर्क है ने मेरे दोनों पेरेंट्स में। मां सेल्फलेस और पिता शेमलेस।’ समर की इस बात को सुन कर वनराज गुस्से में आ जाता है और अपने बेटे का कॉलर पकड़ लेता है। समर कहता है- ‘मैं कमाता नहीं हूं ना, लेकिन जो आपने मेरी मम्मी को दर्द दिया है वो मैं आपको इंट्रस्ट के साथ लौटाऊंगा। आपने मेरी मम्मी का हक छीना आज मैं आपसे आपका हक छीन रहा हूं। मुझे बेटा कहने का हक।’ इस बीच वनराज का चेहरा गुस्से से तमतमाता दिखाई देता है।
वहीं वनराज अनुपमा के लिए कहता है- ‘जो गेम तुम खेल रही हो ना अनुपमा, मैं उसका पुराना खिलाड़ी हूं।’ वनराज अनुपमा का काम बिगाड़ने के मकसद से पूछता है – ‘तुमने झिलमिल को काम पर क्यों बुलाया है?’ तभी अनुपमा पलटकर जवाब देती है कि ‘आपने झिलमिल को छुट्टी क्यों दी?’ वनराज कहता है- ‘जो सैलरी देता है वो छुट्टी भी दे सकता है। तुम सैलेरी दोगी? कैसे दोगी।’ इस पर अनुपमा फिर करारा जवाब देते हुए कहती है- ‘मैं आपकी जितनी पढ़ी लिखी तो नहीं हूं लेकिन इतनी भी अनपढ़ गवार नहीं हूं कि कुछ भी न कर पाऊं।’
अनुपमा को नीचा दिखाने के मकसद से वनराज कहता है – ‘किसने कहा कि तुम कुछ नहीं कर सकती, तुम खाना अच्छा बनाती हो। लेकिन वो तो नौकर भी करते हैं। तो तुममें और नौकर में फर्क क्या है? बस यही कर सकती हो तुम और यही करोगी। मैं तुम्हें बताऊंगा कि गेम कैसे खेला जाता है और कैसे जीता जाता है।’

