Anupama Upcoming Episode:टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर नया मोड़ आने वाला है। इस नए ट्विस्ट के बाद शो की कहानी में कई बदलाव होने वाला है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अनुज और अनुपमा को एक दूसरे से जुदा होते हुए दिखाया गया है। पिछले कुछ दिनों से शो की कहानी वनराज के इर्द-गिर्द घूम रही थी लेकिन अब ये पूरी तरह अनुपमा की तरफ मुड़ गई है।

सीरियल में अनुपमा अपनी पोती परी के जन्मदिन में जाना चाहती है लेकिन वनराज ने शाह हाऊस में उनकी एंट्री बंद कर दी है। लेकिन अनु अपनी पोती के जन्मदिन पर जाएगी और अपनी पोती को गोद में लेगी। लेकिन वनराज ये देखकर गुस्सा होगा और अनुपमा से परी को छीन लेगा। इस बात से अनुपमा दुखी हो जाएगी। इसके बाद केक कटिंग के समय अनुपमा अपना लाया हुआ केक रखेगी जिसे वनराज हटा देगा। ये देखकर अनुपमा वहां से वापस कपाड़िया मेंशन चली जाएगी। अनुज वहां उसे समझाएगा

वनराज वो केक वॉचमैन को दे देगा और दूसरी तरफ काव्या घर छोड़कर चली जाएगी। परी की बर्थडे पार्टी खत्म होगी और तभी काव्या अपना सारा सामान बांधकर आएगी और ऐलान करेगी कि उसे घर मिल गया है। सभी काव्या को समझाने की कोशिश करेंगे। वनराज पहले खड़े होकर सारा तमाशा देखेगा और फिर कहेगा कि काव्या को बस अनुपमा की बात सुननी है तो वह कुछ नहीं कहेगा।

वनराज इस बार भी अनुपमा को ही दोषी बताएगा, लेकिन काव्या उसकी एक नहीं सुनेगी। वह वनराज से कहेगी कि वो कितना गलत है इस बात का रिमाइंडर वक्त उसे बार-बार देता है। इसके अलावा अब कहा जा रहा है कि पाखी शो का हिस्सा नहीं रहने वाली है। वहीं अनुपमा और किंजल की कार का एक्सीडेंट भी दिखाया जाएगा। इस दौरान कुछ ऐसा होगा कि शो में नया मोड़ आएगा।