Anupama: अनुपमा शो में रुपाली गांगुली को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में अनुपमा के किरदार को निभाते हुए एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया है। ‘अनुपमा’ से हर आम महिला खुद को जोड़कर देख पा रही है। शो में इस वक्त दिखाया जा रहा है कि अनुपमा हर दिन कुछ नया सीख रही है और अपने जीवन में बेहतरी की ओर कदम बढ़ा रही है।
शो में अनुपमा का पति यह सब देख कर जल रहा है कि उसकी पत्नी अब आत्मनिर्भर बन रही है और कॉन्फिडेंस के साथ आगे आ रही है। अब अनुपमा गाड़ी भी चलाना सीख रही है। अनुपमा के बच्चे उसे जिद कर के स्टेरिंग हाथ में देते हैं। अनुपमा गाड़ी स्टार्ट करती है और धीरे धीरे गाड़ी चलाना शुरू करती है। तभी पीछे से वनराज आ जाता है। वनराज की गाड़ी पीछे है और वह हॉर्न बजाता है औऱ अनुपमा की गाड़ी को आगे करने का इशारा देता है।
अनुपमा बैक मिरर से देखती है। वह गाड़ी किनारे करती है और पीछे से वनराज घर के अंदर गाड़ी लगाता है तो वह अनुपमा को घूरता है। गुस्से में उसे देख कर वह गाड़ी आगे बढ़ाता है तभी उसका गाड़ी से कंट्रोल हट जाता है औऱ गाड़ी रुक जाती है। इधर, अनुपमा का अपनी इंद्रियों पर पूरा कंट्रोल होता है औऱ गाड़ी पर भी। ऐसे में वह अपनी गाड़ी आगे ले जाती है। अब आगे क्या होगा ? क्या अनुपमा
बता दें, शो में अनुपमा का नया अवतार दिखाया जा रहा है। अनुपमा ने अपने पति के अत्याचारों को न सहने की कसम खा ली है। धोखेबाज पति को सबक सिखाने और उसका गुरूर तोड़ने के लिए अब अनुपमा ने वनराज से दूरियां बनाने का फैसला कर लिया है। अनुपमा को काव्या और वनराज के बारे में पता चल गया है।
ऐसे में वह अपने अस्तित्व को लेकर खुद से सवाल करती है कि वह क्या है और किसके लिए है, जिसके सहारे वह ससुराल आई थी वह उसे धोखा दे चुका है। ऐसे में अनुपमा के बच्चे उसका साथ देते हैं। समर तो अपने पिता को कहता है वह अपने बेटे को ही बेटा बोलने का हक खो चुका है। लेकिन वनराज की अकड़ अभी भी नहीं गई।