रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो ‘अनुपमा’ (Anupama) दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो चुका है। शो में रुपाली गांगुली एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो बंधनों में जकड़ी हुई है। लेकिन उसे इस बीच अहसास होता है कि उसका भी अपना अस्तित्व है। खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वह अपने पति के खिलाफ हो जाती है और सबका दिल जीत लेती है।
‘अनुपमा’ की जर्नी रुपाली गांगुली के लिए बहुत खास है। वह बताती हैं कि दर्शक इस शो को बहुत पसंद कर रहे है, इंडियन ऑडियंस के अलावा विदेशों से भी इस शो को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन उनके घर में रुपाली का बेटा इस शो के नहीं देखता। कोईमोई के मुताबिक एक्ट्रेस बताती हैं- ‘जब मेरा बेटा 7 साल का था तो मैं शोज में वापसी कर चुकी थी। ऐसे में वह सोचता है कि मम्मा को वो चीज उससे दूर कर रही है।’
रुपाली आगे कहती हैं- ‘उसके स्कूल फ्रेंड्स-क्लास फ्रेंड्स और उनकी मम्मा सब अनुपमा शो देखती हैं। लेकिन रुद्रांश शो नहीं देखता । वह कहता है कि वहां दूसरी फैमिली है मम्मा की। वह अभी तक नहीं जानता कि उसकी मम्मी एक एक्ट्रेस है। पर मुझे पता है जब वह बड़ा होगा वह ये शो जरूर देखेगा। मैं इस शो को लेकर बहुत गर्व महसूस करती हूं। मैंने इसपर बहुत मेहनत की है।’
इस शो के प्रोड्यूसर राजन शाही पहले भी रुपाली गांगुली के साथ काम कर चुके हैं। 20 साल पहले एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर राजन के साथ शो दिल है कि मानता नहीं में काम किया था। एक्ट्रेस बताती हैं कि उस वक्त वह काफी इम्मेच्योर थीं और राजन को बहुत परेशान करती थीं। लेकिन वह अब मुझपर बहुत गर्व मेहसूस करते हैं।
इससे पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि शो हिट होने के बाद वह इस पर डबल मेहनत कर रही हैं। ऐसे में उनके पास अपने बेटे और पति के लिए भी वक्त नहीं है। फिर भी रुपाली गांगुली की फैमिली बहुत सपोर्टिव है।