Anupama Preview Episode:  स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इस वक्त वनराज अपनी पत्नी अनुपमा का बैरी बन गया है। वह अपनी बेइज्जती का बदला अनुपमा से कदम कदम पर लेना चाह रहा है। अनुपमा को कभी डाइनिंग टेबल पर तो कभी बच्चों के जरिए नीचादिखाने की कोशिश करता दिख रहा है। दरअसल, मां बापूजी के सामने वनराज की सच्चाई सामने आने के बाद से वनराज का सिर नीचे झुक गया था। इसको लेकर अनुपमा को भी बुरा लगा था लेकिन वनराज को लगा कि ये सब कुछ अनुपमा का ही किया धरा है। इसके बाद से अनुपमा को वह रडार पर रखे हुए हैं। वह सबके सामने अच्छा बन जाता है और बाद में अनुपमा को चैलेंज करता फिरता है।

अनुपमा डाइनिंग डेबल पर अपने परिवार को खाना खिला रही होती है। समर और मां दोनों साथ में होते हैं तभी वहीं वनराज भी आ जाता है। वनराज अब खुद इतराते हुए कहता है कि अनुपमा का घमंड तोड़ने के लिए वह टेबल पर बैठा है ताकि अनुपमा उसे खाना परोसे और उसे नीचा दिखाने का मौका मिले।

अनुपमा के पास कोई चारा नहीं होता ऐसे में वह बुझे मन से खाना वनराज की प्लेट में आगे रखने के लिए बढ़ती है, तभी बेटा समर बीच में आ जाता है और अपने मां के मन की बात को समझ जाता है। वह अनुपमा को रुकने को कहता है और अपने पिता की थाली वह खाने से सजाता है। इससे वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

इधर वनराज और काव्या के बीच में भी तनाव शुरूहो गया है। वनराज को सिर्फ अनुपमा ही हैंडल कर सकती है। लेकिन वनराज को लगता है कि वह परफेक्ट मेन है। ऐसा ही काव्या को भी लगता था। लेकिन काव्या के सामने अब वनराज की सच्चाई सामने आ रही है। वह काव्या के साथ रोकटोक करने लगा है।

काव्या को बिजनेस में कम आंकना, दोस्तों से न मिलने देना, रोकटोक करना ये सब वनराज ने करना शुरू किया है जिससे अब काव्या इरिटेट होने लगी है। जल्द ही अब शो में कुछ बड़ा होने वाला है जिससे वनराज की आंखें खुलेंगी।