टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में अब एक और नया मोड़ आने वाला है। वनराज के कारण अनुज और अनुपमा दूर हो सकते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज मालविका के जरिए अपने प्लान को पूरा करने की कोशिश करेगा। जिसके बारे में अनुज और अनुपमा जान चुके हैं। दोनों मालविका को वनराज से बचाने की कोशिश करेंगे। जिससे मालविका वनराज के साथ अपनी पार्टनरशिप तो तोड़ेगी, लेकिन अनुज के सामने एक बड़ी शर्त रख देगी।
मालविका अनुज से पूछेगी कि क्या वो इसके बदले अपना प्यार छोड़ सकता है। इस बात को सुनते ही अनुज हैरान रह जाता है। वहीं दूसरी तरफ वनराज अपने इरादों में कामयाब होने की पूरी कोशिश करने में लगा है। आगे देखा जाएगा कि अनुपमा वनराज के घर के बाहर उससे मिलेगी। वो वनराज को मालविका का इस्तेमाल करने के लिए मना करेगी। जिसपर वो नाराज हो जाएगा। अनुपमा उसे समझाएगी कि उसके इरादे गलत है, वो मालविका के साथ ऐसा न करे।
इसके बाद मालविका भी वहां पहुंच जाएगी। वो अनु से कहेगी कि इन सब में वनराज की कोई गलती नहीं है। मालविका बताएगी कि वो वनराज के साथ अपनी पार्टनरशिप तोड़ने के लिए तैयार है। जिसपर वनराद कहेगा कि अनुपमा ने अनुज से तुम्हें ऐसा बोलने के लिए कहा होगा।
वनराज अनुज का बिजनेस हड़पने के लिए कुछ भी करेगा। अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज वनराज को एक चेक देगा। अनुज उसे कहेगा कि वो वनराज को कहेगाा कि वो उसके जुनून का सम्मान करता है। वनराज इसके बाद मालविका के पास जाएगा और अनुज के खिलाफ उसके कान भरेगा। वनराज उसे याद दिलाएगा कि मालविका के माता-पिता की मौत अनुज की वजह से हुई।
आपको बता दें कि शो का ट्रैक आए दिन बदल रहा है। अनुज-अनुपमा के प्यारे से रिश्ते के साथ-साथ शो में वनराज और मालविका बीच भी नजदीकियां बढ़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ काव्या वनराज की हरकतों को देखकर परेशान है। वो वनराज को चेतावनी भी दे चुकी है, चाहे कुछ भी हो जाए वो उससे दूर नहीं जाएगी।