61 साल के एक्‍टर अनुपम खेर बेहद बदले बदले नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्‍होंने कड़ी एक्‍सरसाइज और डाइट प्‍लान को फॉलो करके अपना वजन 14 किलो घटाया है। एक्‍टर ने ट्वीट करके न केवल इस उपलब्‍ध‍ि की जानकारी दी, बल्‍क‍ि उन्‍होंने इसके लिए अक्षय कुमार, सलमान खान, अनिल कुमार जैसे एक्‍टरों को क्र‍ेडिट भी दिया। उन्‍होंने अपने बदले हुए लुक की फोटोज भी शेयर कीं।

इंडस्‍ट्री में सबसे फिट माने जाने वाले एक्‍टर अक्षय कुमार ने भी उनको रिप्‍लाई किया।

अनुपम खेर ने अपने ट्रेनर को भी क्रेडिट दिया।

खेर को अपना वजन घटाने में करीब एक साल का वक्‍त और कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा। उन्‍होंने आठ जुलाई को अपनी बिफोर एंड ऑफ्टर वाली फोटो शेयर की। इसके बाद से उन्‍हें लगातार बधाईयां मिलने लगीं।