कोरोना वायरस  (Coronavirus)) के संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को आज देश की तीनों सेनाओं ने अपने-अपने तरीके से सलाम किया। कहीं फूल बरसाए गए तो कहीं बैंड की विशेष धुन बजाई गई। सेना के इस कार्य की सराहना करते हुए बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anuoam Kher) ने एक ट्वीट किया और कहा कि दुनिया के लिए मिसाल है हमारी अखंडता। अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। अनुपम खेर को चाटुकार बताते हुए PPE किट्स और वेंटिलेटर के बारे में भी बोलने की सलाह दे डाले।

अनुपम खेर ने तीनों सेनाओं को टैग करते हुए लिखा, ‘हमारे डिफेंस वॉरियर्स का अदभुत, अनोखा एवं अद्वितीय ट्रिब्यूट हमारे कोरोना वॉरियर्स के लिए ना केवल अत्यंत सराहनीय है, बल्कि दुनिया के लिए मिसाल है हमारी अखंडता की। आपने ऐसे माहौल में हमारा हौंसला बढ़ाया। आपको दिल से धन्यवाद! जय हिंद!’ अनुपम खेर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।

एक यूजर ने पुलिस की लाचारी और भूखे मजदूरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, इनको दिल से सलमा। एक अन्य ने अनुपम खेर का चाटुकार बताते हुए लिखा, वाह रे चाटुकार?? थाली बजाओ, ताली बजाओ, दीया जलाओ, फूल बरसाओ पर भूल से एक भी हॉस्पिटल मत बनाना। भूल से भी हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने की भूल मत करना। भूल से भी डॉक्टर्स और नर्सेज के PPE किट्स, मास्क, ग्लव्स इत्यादि पर खर्च न करना। नौटंकी कर लो बस। एक यूजर ने लिखा, इससे कोरोना वायरस चीन भाग जाएगा। जड़ से खत्म।

एक यूजर ने अनुपम खेर सहित पीएम मोदी और तीनों सेनाओं को टैग करते हुए लिखा, क्या ऐसा नहीं हो सकतका है कि हम सेना की मदद से हेलीकॉप्टर के जरिए प्रवासियों को अपने घर पहुंचा सके। थोड़ा मुश्किल होगा पर तुरंत और कम समय में ये दुविधा हल हो जाएगी।

इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, कितना डॉक्टर्स और नर्स पर फूल में खर्च कर रही है ये सरकार। वो पैसा इनकी सुरक्षा, पीपीई किट्स इन सब पर खर्च करते। वैसे महामानव पब्लिक से पैसा मां रहे हैं। और अंट संट काम कर रहे हैं। ये दिखाई नहीं देता। एक अन्य यूजर ने लिखा, खेर, तुम कब तक मोदीजी के साथ उड़ते रहोगे? PPE Kits, वेंटिलेटर वगैरह के बारे में भी तो कभी बोलो….

बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज देश की तीनों सेनाएं(थलसेना, वायुसेना व नौसेना) अपने-अपने तरीके से सलामी दी। इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर फूल बरसाए गए तो कहीं युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई गई। कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में कई जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।