बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल अनुपम खेर ने कुछ लोगों की सोच को लेकर ट्वीटर अपनी भड़ास निकाली है। एक्टर ने अपनी नाराजगी जताते हुए लोगों को भाड़ में जाने की बात कह दी जिसपर ट्विटर यूजर्स काफी भड़क गए। कुछ यूजर उनको पाकिस्तान छोड़कर आने की बात कह रहे हैं तो कुछ उनका मुंह काला करने की बात करते नजर आ रहे हैं।

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘कुछ लोगों की सोच देखकर दिल करता है कह दूँ, आप ख़ुद ही भाड़ में जाएंगे या मैं छोड़कर आऊँ….।’ अनुपम खेर की ये बात कई यूजर्स को रास नहीं आई और उनको ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने उन्हीं की कही बात को दूसरे तरीके से लिखा, अनुपम की चमचागीरी देखकर दिल कहता है कह दूं। आप अभी राज्यसभा जाएंगे या कुछ दिन और मोदी की चमचागीरी करेंगे।

एक अन्य यूजर ने भी इसी अंदाज में एक्टर को जवाब देते हुए लिखा, कुछ लोगों की बातों को सुनकर दिल कहता है, खुद मुल्ले बन जाओगे या पाकिस्तान छोड़ कर आऊं? परिवार पार्टी के कार्यकर्ता जो अभी सर के ट्वीट में गाली बकेंगे।

एक अन्य ने एक्टर पर तंज कसते हुए लिखा, कुछ लोगों के बाल देखकर दिल करता है कह दूँ, आप ख़ुद ही नाई के पास जाएंगे या मैं छोड़कर आऊँ…. ।


इसके साथ एक यूजर ने लिखा, इसको किस फिल्म में हीरोइन ने मुंह काला किया था। उसमें आमिर खान हीरो है। वहीं कोई फिर कर दो इसका मुंह काला। एक यूजर ने अनुपम खेर मजदूरों और किसानों की मौजूदा हालात को लेकर एक्टर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वैसे आज कल पूरी खाजपा और उसके चमचे यही कर रहे हैं देश के गरीब मज़दूर और किसानों के साथ तुम भी इस से ज़्यादा कर क्या सकते हो शर्म तो तुमको आती नहीं मगर’।