हाल ही में ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस फिल्म में अनुपम खेर हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म काफी चर्चा में चल रही है। इसी बीच अनुपम खेर ने अपनी एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में अनुपम खेर के साथ एक बुजुर्ग महिला है जो 101 साल की है और मध्यप्रदेश के खजुराहो में रहती है।

बता दें कि अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि ‘वह खजुराहो में हरबी देवी से मिलें’ और 101 साल की उम्र होने के बावजूद वह काफी उत्साह से भरी हुई थीं। यह बुजुर्ग महिला एक चायवाली है और एक पेड़ के नीचे चाय बेचती है। हरबी देवी के बारे में अनुपम खेर ने बताया कि वह बेहद हिम्मती हैं। हरबी देवी से हुई बातचीत को अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया है और यह वीडियो लगभग 1 सेकेंड का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो को 5 घंटे में लगभग 66 बार देखा जा चुका है और 15 हजार से भी अधिक लाइक मिल चुकी है।

बता दें कि ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ संजय बारू की किताब पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है। जहां मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं, वहीं संजय बारू का किरदार अक्षय कुमार निभाते दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपम खेर के लुक और अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है। ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी 2019 में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म काफी विवादों में चल रहा है।