बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने निर्देशक नीरज पांडे की आने वाली फिल्म ‘एम.एस.धौनी दि अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।
अनुपम ने सोमवार ट्वीट किया, ‘अपने पसंदीदा निर्देशक नीरज पांडे के साथ फिल्म ‘एम.एस. धौनी : दि अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग के लिए कोलकाता से होकर खड़गपुर जा रहा हूं। मैं धौनी के पिता का किरदार निभा रहा हूं।’
On my way to Karaghpur via Kolkata for d shoot of MSDhoni-The Untold Story with my favorite director Neeraj Pandey. I play Dhoni’s Father.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 26, 2015
इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एम.एस. धौनी का किरदार निभा रहे हैं। धौनी की बॉयोपिक में अनुपम धौनी के पिता पान सिंह के किरदार में नजर आएंगे।
अनुपम हाल ही में अपने नाटक ‘मेरा वो मतलब नहीं था’ के लिए विश्व दौरे से वापस आए हैं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें