अनुपम खेर इन दिनों फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और इस बीच उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भी कई बयान दिए हैं। अनुपम खेर ने बॉलीवुड फिल्मों के हालातों पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम करना क्यों शुरू कर दिया। खेर ने कहा कि अभिनेता के रूप में वो अपने आप को एक बार फिर से खोज रहे हैं।
मैं बॉलीवुड में किसी की फिल्में नहीं कर रहा हूं
हाल ही में टाईम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि वो भारत में अब मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं है। खेर ने कहा,”मैं अब मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं। मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, मैं साजिद नाडियाडवाला की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, मैं आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं क्योंकि ऑफर ही नहीं मिले हैं। मैं इन सभी लोगों का प्रिय था। मैंने सबकी फिल्में की हैं। लेकिन मैं उन्हें अब मुझे कास्ट न करने के लिए दोष नहीं देता। क्योंकि वो नहीं मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट कर रहे थे बल्कि मुझे एक रास्ता मिल गया जहां मैंने कनेक्ट नामक एक तमिल फिल्म की। मैंने एक तेलुगु फिल्म की, जिसका नाम टाइगर नागेश्वर राव है। मैंने सूरज बड़जात्या की ‘उंचाई’ में भी काम किया।
आगे एक्टर ने कहा,”वरना मैं बैठकर कह सकता था कि अरे यार मेरे दोस्त और मेरे जो इतने करीबी थे एक जमाने में, मुझे अब लेते नहीं हैं फिल्मों में, तो मैं अब क्या करूं. मैं तो बर्बाद हो गया।’ एक्टर ने आगे कहा कि जाहिर सी बात है मुझे तकलीफ होती है, दुख होता है कि क्यों नहीं लेते भाई? मैं तो इनकी सब फिल्मों में काम करता था।”
आगे खेर ने कहा,”लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है और न ही उनके लिए मेरे मन में कोई द्वेष है। मैं बस ये कह रहा हूं कि जब एक दरवाजा बंद होता है तो कई खिड़कियां और दरवाजे खुल जाते हैं। मैं अपने आप को एक एक्टर के रूप में ढूंढ रहा हूं।”
बता दें कि अनुपम खेर कार्तिकेय-2 के अलावा जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमर्जेंसी में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी अहम भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई।