मजदूरों से रेल किराया वसूले जाने और शराब की दुकान खोले जाने को लेकर सरकार की हुई किरकिरी के बाद एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) कहा है कि कुछ लोग पीएम मोदी के प्रयासों को असफल करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे। उनकी बातों पर यकीन करना मुश्किल है।
अनुपम खेर (Anupam Kher tweet) ने ट्वीट किया, ‘कुछ लोग पुरा प्रयास कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के प्रयासों को असफल करने की। उनका क़ामयाब होना मुश्किल है। दो कारण! एक, जो बदनाम कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड इतना बुरा है, उनकी बातों पर यक़ीन करना मुश्किल है। दूसरा, सच्चे प्रयासो मे सच्चाई की ख़ुशबू होती है।’
अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद उनको सरकार का नुमाइंदा और चाटुकार बताते हुए ट्रोल कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘चपड़ गंजू दलाल जब से मोदी जी ने शराब की दुकानों खोली हैं तब से कोरोना के मरीज दोगुने हुए हैं। अब इसके बारे में मोदी सरकार से सवाल कर ना चपड़ गंजू। मोदी के दलाल के हिसाब से मोदी जी को बदनाम करना है। चपड़ गंजू मोदी की चमचागीरी छोड़ो और देश के बारे में सोचो।’
कुछ लोग पुरा प्रयास कर रहे हैं प्रधानमंत्री @narendramodi और सरकार के प्रयासों को असफल करने की।उनका क़ामयाब होना मुश्किल है। दो कारण! एक,जो बदनाम कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड इतना बुरा है, उनकी बातों पर यक़ीन करना मुश्किल है। दूसरा, सच्चे प्रयासो मे सच्चाई की ख़ुशबू होती है।:)
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 5, 2020
एक यूजर ने लिखा, ‘हम यहां 45 दिन से घर में बैठे हैं। यहां एक ही दिन में आपको मोदी जी शराब बेचना शुरू करते हैं। जहां हजारों की भीड़ खड़ी हो गई। हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। सर अंधभक्त मत बनिए, दिमाग से सोचिए क्या सही है क्या गलत।’
एक यूजर ने लिखा, ‘खेर साहब पॉलिटिक्स के मामले में आपका रिकॉर्ड भी बहुत खराब है, आपकी चाटुकारिता सब जानते हैं, अंधभक्तों के अलावा और कोई आपकी बात पर भरोसा नहीं करता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सर जी मुंबई में भी शराब मिल रही है, इससे बड़ी उपलब्धि सरकार की और क्या हो सकती है, किसी ने ठीक कहा है, जब इंसान बूढ़ा होता है तो वो अपना बचपन फिर से जीने लगता है।’