हिंदी सिनेमा जगत में तीन दशक से ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में अपने लाइफ से जुड़ी बातें की। वो इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में से एक हैं। आज वो जिस मुकाम पर हैं। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। नौबत रेलवे स्टेशन तक पर आ जाती थी। ऐसे में अब हाल ही में एक्टर ने एक बार फिर से अपने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि फिल्मों में काम करने के बाद कंगाल होने की कगार पर आ गए थे। चलिए बताते हैं कैसे क्या हुआ था।

दरअसल, अनुपम खेर ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर लव लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के स्ट्रगल तक के बारे में बात की। उन्होंने इस बातचीत में काफी कुछ शेयर किया है। पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वो कंगाली की कगार पर पहुंच गए थे। वो अपना घर बेचने के बारे में भी सोचने लगे थे। इसी बीच उनके साथ ऐसी घटना भी हुई थी, जो गरीबी में आटा गीला होने वाली कहावत पर सटीक बैठती है। इसी बीच उनकी कार तक चोरी हो गई थी।

स्ट्रगल को लेकर अनुपम खेर ने बताया कि वो टीवी टाइकून बनने के चक्कर में 2003-04 के दौरान कंगाल हो गए थे। उस समय वो अच्छी फिल्मों में भी काम कर रहे थे लेकिन उनका घर और ऑफिस दोनों ही बिकने की कगार पर पहुंच गया था। इसी बीच उन्होंने याद किया कि स्ट्रगल के दिनों में वो महालक्ष्मी मंदिर जाया करते थे और सफलता की कामना करते थे। लेकिन, एक्टर बनने के बाद एक्टर ने वहां जाना बंद कर दिया था। उनको इस मुश्किल घड़ी में लगा कि भगवान उनसे नाराज हो गए हैं। इसलिए, उनके बुरे दिन आ गए। इसके बाद वो उस मंदिर गए लेकिन, उनकी आंखों के सामने गाड़ी को चोरी कर लिया गया।

पुलिस वाले नहीं रोक पा रहे थे हंसी

अनुपम खेर इस किस्से को याद करते हुए कहते हैं कि मंदिर दर्शन के लिए वो गाड़ी से गए थे और इस दौरान उन्होंने गाड़ी का इंजन चलता हुआ छोड़ दिया था। फिर बाहर निकलकर प्रार्थना करने लगे थे। वो जैसे ही झुके तो उन्होंने देखा कि एक चोर उनकी गाड़ी लेकर जा रहा था। उन्होंने तुरंत ऑटोरिक्शा लिया और गाड़ी का पीछा किया। लेकिन, उसे वो पकड़ नहीं पाए। इसके वो पुलिस स्टेशन चले गए। जब पुलिस को इसके बारे में बताया तो वो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। उनका कहना ही नहीं था कि असल जिंदगी में ऐसा किछ हो सकता है। उन्हें ये एकदम फिल्म से निकला हुआ सीन लग रहा था।

कंगना रनौत की फिल्म में नजर आएंगे अनुपम खेर

बहरहाल, अगर अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार्स को जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा जाएगा। फिल्म काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी, जिसकी वजह से इसकी रिलीज में देरी हो गई। ऐसे में अब इसे सर्टिफिकेशन बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।